21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी का टेंडर डॉक्यूमेंट देखने आयेगी केंद्र की टीम

टीम की सहमति के बाद हायर की जायेगी कंपनी बिहारशरीफ : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बनाये गये प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गयी है. वैसे तो स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में 14 सौ करोड़ छह लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी के टेंडर डॉक्यूमेंट नगर […]

टीम की सहमति के बाद हायर की जायेगी कंपनी

बिहारशरीफ : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बनाये गये प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गयी है. वैसे तो स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में 14 सौ करोड़ छह लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी के टेंडर डॉक्यूमेंट नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है. इसको देखने के बाद ही भारत सरकार की टीम जल्द ही बिहारशरीफ आयेगी. भारत सरकार की टीम द्वारा अप्रूव किये जाने के बाद उसे फाइनल करके प्रकाशन के लिए भेज दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के सभी विकासात्मक कार्य प्रोजेक्ट डेवलमेंट मैनेजमेंट कंसलटेंट (पीडीएमसी) द्वारा किये जायेंगे. इसके लिए बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा कंपनी को हायर किया जाना है. कंपनी को हायर करने लिए निगम के द्वारा टेंडर डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. शर्तों का का पालन करने वाली कंपनी को ही हायर किया जाना है. स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नजर है.
15 साल का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है स्मार्ट सिटी : स्मार्ट सिटी 15 साल का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसमें हर यूनिट के लिए-अलग-अलग प्राक्कलन तैयार किया गया है. 1406 करोड़ रुपये के बनाये गये प्रोजेक्ट से शहर का विकास होगा. छोटे उद्योग व मार्केट आधारित रोजगार की व्यवस्था हो सकती है. इसके लिए भी प्रपोजल में जगह दी गयी है. शहर के 1798 एकड़ का एरिया को विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में चयन के कुछ दिन के बाद ही संकल्प तैयार करके राज्य सरकार के पास भेज दिया गया है.
स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल को टेंडर में बदल कर धरातल पर उतारने का काम हायर की जाने वाली कंपनी के द्वारा की जायेगी. कंपनी छह माह में प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने लगेगी.
पटना कमिश्नर होंगे कंपनी के चेयरमैन : इस कंपनी के चेयरमैन पटना के कमिश्नर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर नगर आयुक्त होंगे. इसके अन्य डायरेक्टरों में डीएम व मेयर शामिल हैं. यह कंपनी निगम से अलग होगी तथा इसमें कर्मी भी योग्यता के आधार पर लिये जायेंगे. इसका एक नया ऑफिस खोला जायेगा. साथ ही कंपनी चलाने के लिए नियम कानून बनाये जायेंगे. कंपनी संचालित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी को हायर किया जाना है.
टेंडर डॉक्यूमेंट को देखने के लिए भारत सरकार की टीम आ रही है. स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन पटना कमिश्नर ने जानकारी दी है कि मंगलवार को टीम बिहारशरीफ आयेगी. टीम द्वारा टेंडर डॉक्यूमेंट को अप्रूव किये जाने के बाद प्रकाशन के लिए भेज दिया जायेगा.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त नगर निगम, बिहारशरीफ
दुरुस्त किया जायेगा ऑप्टिकल फाइबर
पहले फेज में शहर में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जायेगा. शहर में सीसीटी कैमरे व सेंसर लगाये जायेंगे. इस यूनिट के सभी काम पीपी मोड में किये जायेंगे. इसके बाद कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भवन बनाया जायेगा. इसके माध्यम से पटना से सभी कार्यों की मॉनीटरिंग की जायेगी. उदाहरण के तौर पर अगर शहर के किसी एरिया की बिजली सप्लाई को बंद करने की जरूरत होने पर बिजली विभाग को सूचना देने की जरूरत नहीं होगा. पटना में बैठे एक अधिकारी कमांड सिस्टम से बिजली सप्लाई को बंद कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें