रोजगार का गुर सीखने आयीं यूपी की महिलाएं
Advertisement
अब नालंदा में बैंक चलायेंगी जीविका दीदी, इंदौत से शुरुआत
रोजगार का गुर सीखने आयीं यूपी की महिलाएं बिहारशरीफ : गरीबी से जूझ रही उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें इस मामले में दक्ष बनने के गुर सिखाया जा रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश से 30 महिलाओं का समूह स्वयं सहायता समूह का गुर सीखने के लिए नालंदा आयी हैं. […]
बिहारशरीफ : गरीबी से जूझ रही उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें इस मामले में दक्ष बनने के गुर सिखाया जा रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश से 30 महिलाओं का समूह स्वयं सहायता समूह का गुर सीखने के लिए नालंदा आयी हैं. यूपी की महिलाएं नालंदा की जीविका दीदियों से समूह बनाने के साथ समूह का संचालन करने व जीवकोपार्जन का व्यवसाय चलाने का गुर सीख रही हैं. उन्हें राजगीर में चार दिवसीय क्लास रूम प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्लास रूम प्रशिक्षण के बाद यूपी की इन महिलाओं को एक्सपोजर विजिट के तहत गांवों का तीन दिन तक भ्रमण कराया जायेगा.
गांवों के भ्रमण के दौरान यूपी की महिलाएं जीविका दीदियों के कार्यों का अवलोकन करेंगी. जीविका के लाइव हुड परियोजना प्रबंधक पन्नालाल ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में अमृता भारती, मालो देवी द्वारा यूपी से आयी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यूपी से प्रशिक्षण के लिए नालंदा आयी महिलाओं में किरण चौरसिया, मीरा देवी, अन्नु सिंह, चंदा सिंह, कावेरी देवी, राजकुमारी देवी, विभा देवी, आरती देवी, रेखा देवी व अन्य शामिल हैं. यूपी से आयी महिलाएं गोरखपुर जिले के खजनी व भतहरी प्रखंड की हैं.
िनगम के जेई से लेकर टैक्स कलेक्टरों के बदले गये वार्ड
बदले गये कर्मी के नाम व वार्ड
नाम
वार्ड संख्या
नाम
बक्सर प्रभात
डेडलाइन समाप्त, 20 % भी खरीद नहीं
किसानों का रुख बाजार की ओर रहा
इस बार किसानों का रुख धान बेचने को लेकर बाजार में रहा. क्योंकि बाजार से किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा था. सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य बाजार से भी किसान को प्राप्त हो रहे थे. किसानों को धान बेचते ही बाजार से नकद मिल जाता था. जिला प्रशासन द्वारा बिचौलियों पर पूरी नजर रखी गयी थी. कहीं से भी बिचौलियों के संबंध में जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
अरविंद कुमार वर्मा, डीएम बक्सर
बक्सर सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी मरा
जल्द मिलने लगेगा गंगा पंप हाउस से पानी
खलिहान में लगी आग, सामान राख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement