ट्रक में तहखाना बना कर रखा गया था गांजा
Advertisement
ट्रक से 700 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
ट्रक में तहखाना बना कर रखा गया था गांजा हरनौत (नालंदा) : वेना थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास से नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने 10 चक्का वाले ट्रक में बने तहखाने से 75 पैकेट गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का वजन 700 सौ किलो है. बाजार में इसकी कीमत […]
हरनौत (नालंदा) : वेना थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास से नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने 10 चक्का वाले ट्रक में बने तहखाने से 75 पैकेट गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का वजन 700 सौ किलो है. बाजार में इसकी कीमत 35 लाख रुपये आंकी गयी है. मध्य प्रदेश निवासी ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रक के नीचे के हिस्से में तहखाना बना कर गांजा रखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि गया, बाराचट्टी, फतुहा, बेगूसराय समेत अन्य जगहों पर पहले से ही नजर रखी जा रही है. नालंदा में पहली बार गांजे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है़
तीन दिनों से नजर रख रहे थे अधिकारी: विभाग ने एक अधिकारी ने बताया कि गाड़ी के बारे में इतनी सूचना मिली थी कि वह इंदौर की है. गांजा ले जा रहे ट्रक की जांच के लिए लाइन होटल व अन्य जगहों पर रतजगा करना पड़ा. तीन दिनों से ट्रक पर नजर रखी जा रही थी. छापेमारी में एके रॉय, एन के झा, मनोज यादव, केएम पांडे आदि शामिल थे.
नॉर्थ-ईस्ट से लाया जा रहा था गांजा :
विभाग के जांच अधिकारी एएन तिवारी ने बताया कि गांजा लदा यह ट्रक नॉर्थ-ईस्ट के त्रिपुरा-अगरतल्ला से चलकर पटना जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि ट्रक देखकर कोई नहीं बता सकता कि इसमें गांजा लोड था. तहखाने के ऊपर पुराना तिरपाल बिछा दिया गया था. जांच अधिकारी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद गांजे की खपत बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement