हादसे के समय दौड़ रहा था करेंट, लोगों ने ट्रांसफॉर्मर से काटी सप्लाई
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के ठीक पास कमरूद्दीनगंज मुहल्ले में मंगलवार की सुबह बिजली का पोल टूट कर मकान पर गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गयी. पोल टूटने से बिजली का तार भी मकान पर गिर गया. हादसे के समय बिजली की सप्लाई चालू थी. पोल टूटने के बाद मुहल्ले के लोग इधर-उधर भागने लगे. करीब आधा घंटा तक हो-हल्ला होता रहा. मुहल्लेवालों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. मुहल्ले के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर में लगे स्विच को ऑफ कर दिया.
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. सूचना मिलने पर धनेश्वरघाट के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार पहुंचे और टूटे पोल एवं तार को देखने के बाद टाउन-टू के सहायक विद्युत अभियंता पवन कुमार को इसकी जानकारी दी. इस मामले में सूमो मालिक एवं उसके चालक पर लहेरी थाने में जेई राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है. घटना के बाद सूमो का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
पहले से गिरा था तार, टाटा सूमो के चक्के में फंसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक टाटा सूमो कमरूद्दीनगंज मुहल्ले में घुसा. वहां पहले से तार गिरा था. तार सूमो के टायर में फंस गया. लेकिन, चालक ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि वाहन के आगे बढ़ते ही पोल टूट कर शिव कुमार के छज्जे पर गिर गया. इतना ही नहीं, इसके बाद भी वाहन चालक नहीं रुका. जैसे ही वाहन कुछ और दूर पहुंचा कि दूसरा पोल विक्की कुमार के मकान पर गिर गया. हादसे के समय बिजली की सप्लार्इ चालू थी, जिसके कारण अफरातफरी मच गयी.
तीन महीनों से गली में लटका था तार
राजेंद्र प्रसाद, धीरज कुमार समेत अन्य ने बताया कि पिछले तीन महीना पहले पोल से लटकाकर कवर्ड वायर को बीच गली में छोड़ दिया गया था. पहले भी दो बाइक सवार तार में फंस कर हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद विभाग ने कुछ नहीं किया. लोगों ने कहा कि इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस हादसे के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं.