घनी आबादी में पटाखा बेचना भी गैर कानूनी
Advertisement
शहर के सात थोक पटाखा व्यवसायियों पर प्राथमिकी
घनी आबादी में पटाखा बेचना भी गैर कानूनी 28 मार्च तक थानावार रिपोर्ट देने का निर्देश बिहारशरीफ : सोहसराय थाने की खासगंज पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में हुए जान-माल की व्यापक क्षति के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. ऐसे में अब शहर की घनी आबादी में पटाखा की बिक्री, भंडारण एवं इसके निर्माण […]
28 मार्च तक थानावार रिपोर्ट देने का निर्देश
बिहारशरीफ : सोहसराय थाने की खासगंज पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में हुए जान-माल की व्यापक क्षति के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. ऐसे में अब शहर की घनी आबादी में पटाखा की बिक्री, भंडारण एवं इसके निर्माण पर कड़ा पहरा लगा दिया गया है. डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि शहर के सात बड़े अवैध पटाखा व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शेष अवैध कारोबारियों की खोज खबर ली जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशसन को 28 मार्च तक हर हाल में जिले में थाना वार ऐसे पटाखा व्यवसायियों का सर्वे कराने और इसकी सूची देने का निर्देश दिया गया है. डीआइजी श्री कुमार ने बताया कि अमूनन घनी आबादी में पटाखा व्यवसायी बात तो सिर्फ पटाखा बेचने की करते हैं लेकिन दुकान के पीछे बड़ी मात्रा में इसका भंडारण भी करने से नहीं चुकते.
विस्फोट के बाद नहीं खुल रहीं दुकानें :
पटाखा फैक्टरी में भयानक विस्फोट के बाद जिले के सभी पटाखा दुकानों की शटर बंद हो चुकी है. पिछले चार दिनों से दुकानें नहीं खुली है. सूत्रों के अनुसार पटाखा के अवैध गोदामों को खाली किया जा रहा है. इधर, पटाखा के सात अवैध व्यवसायी के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया है.
बावजूद कुछ पटाखा व्यवसायियों द्वारा चोरी छिपे इसके कारोबार की जानकारी मिल रही है.
क्षतिग्रस्त मकानों की नींव की होगी जांच :
डीआइजी राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास क्षतिग्रस्त मकानों की नीवों की जांच की जायेगी. पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद किस स्तर पर मकानों की नींव को नुकसान पहुंचा है, इसके लिए सिविल इंजीनियर पहले सर्वेक्षण करेंगे और फिर इसकी रिपोर्ट जिला जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे. तत्पश्चात, विभागीय नियमानुसार ऐसे मकान मालिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
कान की जांच के लिए जल्द लगेगा शिविर: सिविल सर्जन डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के किसी भी पीएचसी में ईएनटी के चिकित्सक नहीं है. इसलिए कैंप लगाने के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी चिकित्सकों से सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही खासगंज मोहल्ले में विस्फोट से प्रभावित लोगों के कान की जांच के लिए शिविर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement