21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षों से चल रही थी पटाखों की अवैध फैक्टरी

छह साल पहले भी यहां हुआ था विस्फोट एटीएस व फोरेंसिक टीम ने लिया सैंपल बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के खासगंज मोहल्ले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त मकान एवं जहां- तहां बिखरे पड़े मलबे तबाही की कहानी खुद बयां कर रही है. घटना के दोषी मो. सरफराज को भी यह अंदेशा नहीं […]

छह साल पहले भी यहां हुआ था विस्फोट

एटीएस व फोरेंसिक टीम ने लिया सैंपल
बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के खासगंज मोहल्ले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त मकान एवं जहां- तहां बिखरे पड़े मलबे तबाही की कहानी खुद बयां कर रही है. घटना के दोषी मो. सरफराज को भी यह अंदेशा नहीं था कि एक दिन उनके ही अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी आग उनके तीन संतानों को मौत की नींद सुला देगी. कचरी व पकौड़ा बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे खासगंज के महेंद्र पंडित के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना पंडित एवं बेकसूर अख्तर अंसारी की 15 वर्षीया पुत्री साइस्ता की भी मौत हो गयी.
घटनास्थल के आसपास के वाशिंदों ने बताया कि पिछले साठ वर्ष से स्व. जमीला खातून का यहां मकान है. वर्तमान में अब इनका परिवार लहेरी थाना क्षेत्र के कमरूदीनगंज मोहल्ला में रहता है. इसलिए खासगंज के अपने मकान को इनके परिवार ने मो. सरफराज को किराये पर दे रखा था. करीब तीस वर्ष से सरफराज यहां अपने परिवार के साथ रहकर पटाखा एवं बम बनाने का काम कर रहा था.
छह साल पहले भी यहां हुआ था विस्फोट : खासगंज मोहल्ले के कुछ वाशिंदों ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले भी मो सरफराज के मकान में विस्फोट हुआ था. हालांकि उस समय इतनी बड़ी ताबाही नहीं हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में सोहसराय थाने में नौ अप्रैल 2012 को दर्ज प्राथमिकी में मो सरफराज को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में वह जेल भी गया था और कुछ माह बाद जेल से छूटने के बाद दुबारा अवैध पटाखा फैक्टरी को चलाने लगा.
विस्फोट से जमीन भी थर्रा उठी : दो घंटे तक रूक रूककर हो रहे विस्फोट से खासगंज समेत आसपास का मोहल्ला दहलता रहा. घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी. मृतकों एवं घायलों के परिजनों में चित्कार मच गया. ऐसे में रोने- बिलखने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि जमीन भी थर्रा रही थी. ऐसे में धरती डोलने यानी भूकंप जैसी स्थिति का एहसास हो रहा था.
कौन था घटना का दोषी सरफराज
पुलिस छानबीन में पता चला है कि मो सरफराज मूलत: गिरियक थाना के बकरा चोरसुआ का रहनेवाला था. इनके पिता अख्तर थे. इनके एक भाई का नाम मो. राजा है. इन दोनों पर 9 अप्रैल 2012 को सोहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज है जिसका कांड संख्या 39/2012 है. इन दोनों पर सरमेरा थाने में 5 जून 2012 को आरोप पत्र संख्या 72/12 दर्ज किया गया था. उस समय छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके खासगंज स्थित किराये के मकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया था.
ध्वस्त मकान बता रहा विस्फोट की कहानी
मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क व आगजनी
सीएम नीतीश कुमार ने दिया जांच का आदेश
विस्फोट के बाद आक्रोशित हो गये परिजन
बिहारशरीफ : मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने पटना-रांची रोड को खासगंज मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर जगह- जगह टायर जलाकर आगजनी भी की. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से यहां वर्षो से अवैध पटाखा निर्माण का कार्य चल रहा था. अगर पुलिस सचेत होती तो इस घटना को रोका जा सकता था. साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर मोहल्लेवासी अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे सदर डीएसपी निशित प्रिया, विधि व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार, बीडीओ अंजन दत्ता समेत कई थानों की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया.
लापरवाही में सोहसराय थानाध्यक्ष निलंबित
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि खासगंज पटाखा फैक्टरी में भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्रित कर रखा गया था. इस मामले मंा लापरवाही बरतने पर सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इतनी बड़ी घनी आबादी में अवैध तरीके से पटाखा फैक्टरी चलाने वाले मो. सरफराज के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात
घटना के तुरंत बाद डीएम डॉ त्याग राजन एसएम एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने स्थिति का जायजा लिया. राहत एवं बचाव कार्य चलवाया. साथ ही खासगंज मोहल्ला समेत आसपास के इलाके में जगह- जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया है. पूरे एरिया को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया है. जिला एवं पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल के पास कैँप कर मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें