28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चालान के साथ बालू माफिया समेत तीन धराये, मुहर बरामद

गिरफ्तार लोगों में दो जहानाबाद व एक गया जिले का हिलसा (नालंदा) : पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बालू माफिया हर दिन लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. पुलिस ने फर्जी चालान बनानेवाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. बालू की अवैध ढुलाई के लिए फर्जी चालान […]

गिरफ्तार लोगों में दो जहानाबाद व एक गया जिले का

हिलसा (नालंदा) : पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बालू माफिया हर दिन लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. पुलिस ने फर्जी चालान बनानेवाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. बालू की अवैध ढुलाई के लिए फर्जी चालान की शिकायत पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने सभी थानों को अभियान चलाने का निर्देश दिया था. हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में हिलसा मुख्य मार्ग पर अवैध बालू, ओवरलोड एवं फर्जी चालान के विरुद्ध अभियान चलाया गया.
इसी दौरान बोलेरो में बैठे लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इनमें बोलेरो के ड्राइवर जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बनबरिया निवासी जबिंद्र कुमार व गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के विजोपुर निवासी शैलेश कुमार शामिल हैं. जांच के दौरान शैलेश के पास से चार फर्जी चालान बरामद किये गये. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि तेल्हाड़ा स्थित निशा फोटो स्टेट नामक दुकान से चालान लिया था और दो माह से बालू की ढुलाई कर रहा था. दोनों की निशानदेही पर तेल्हाड़ा बाजार के बाला बिगहा मोहल्ले में स्थित निशा फोटो स्टेट की दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां से कंप्यूटर में लोड फर्जी चालान व क्यूआर कोड तथा जीएसटी की मोहर बरामद की गयी है. मौके पर से दुकानदार मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
मनोज जहानाबाद जिले के घोषी का रहनेवाला है और तेल्हाड़ा में दुकान चलाता है. जांच में बोलेरो भी चोरी की निकली. छापेमारी में हिलसा थानाध्यक्ष आरके झा, सअनि राजकुमार यादव, विपिन यादव, अशोक प्रसाद, गजेंद्र यादव एवं तेल्हाड़ा थाने के सअनि शैलेंद्र पांडेय आदि शामिल थे. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया जायेगा.
फोटो स्टेट की दुकान की आड़ में चलाया जा रहा था धंधा
नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में स्थित निशा नामक फोटो स्टेट दुकान की आड़ में बालू ट्रक का फर्जी चालान बनाने का धंधा चल रहा था. सिंडिकेट का मास्टरमाइंड सह दुकान संचालक मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि फर्जी चालान बनाने का काम पिछले कई महीनों से कर रहा था. ट्रक व ट्रैक्टर के मालिकों व चालकों को मात्र डेढ़ सौ रुपये में चालान देता था. उसने बताया कि क्यूआर कोड कंप्यूटर में लोड कर गाड़ी की नंबर व तारीख फेरबदल कर प्रिंटर से निकाल कर देते थे एवं जीएसटी का फर्जी मोहर लगा देता था. पुलिस ने दुकान से प्रिंटर, मॉनीटर, सीपीयू व जीएसटी की मोहर बरामद की है.
छापेमारी के दौरान पत्नी ने चूल्हे में डाली जीएसटी की मुहर
निशा फोटो स्टेट में पुलिस ने छापेमारी की तथा तलाशी शुरू की. इस दौरान मास्टरमाइंड सह दुकानदार मनोज कुमार उर्फ शैलेश की पत्नी ने फर्जी चालान पर लगनेवाली जीएसटी की मुहर चूल्हे में डाल दी, लेकिन पुलिस ने उक्त महिला की घबराहट पर संदेह हुआ. चूल्हे से अधजली मुहर बरामद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें