21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार रुपये घूस लेते हुए सीओ गिरफ्तार

बिहारशरीफ : पटना से आयी निगरानी की टीम ने मंगलवार को कतरीसराय अंचल कार्यालय से अंचलाधिकारी (सीओ) अश्विनी कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी के डीएसपी मो जमीरउद्दीन ने बताया कि कतरीसराय के छाछू बिगहा गांव निवासी सुभाष सिंह ने 12 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए सीओ कार्यालय में […]

बिहारशरीफ : पटना से आयी निगरानी की टीम ने मंगलवार को कतरीसराय अंचल कार्यालय से अंचलाधिकारी (सीओ) अश्विनी कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी के डीएसपी मो जमीरउद्दीन ने बताया कि कतरीसराय के छाछू बिगहा गांव निवासी सुभाष सिंह ने 12 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए सीओ कार्यालय में आवेदन दिया था.

सुभाष कटौना पंचायत का पैक्स अध्यक्ष भी है. सुभाष ने निगरानी कार्यालय में आवेदन देकर जमीन की दाखिल-खारिज के लिए सीओ द्वारा 10 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की. निगरानी की जांच में मामला सही पाये जाने के बाद धावा दल का गठन किया गया. मंगलवार

को टीम ने
10 हजार रुपये…
कतरीसराय सीओ को उनके ऑफिस से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम सीओ को पटना लेकर चली गयी. टीम में पुलिस उपाधीक्षक मो जमीरउद्दीन, इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं ईश्वर प्रसाद, अवर निरीक्षक भीम सिंह आदि शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले कतरीसराय के तत्कालीन उप डाकपाल उमेश सिंह एवं मैरा बरीठ पंचायत के तत्कालीन मुखिया जगदीश पंडित को रिश्वत लेते पकड़ा गया था.
पहले भी पकड़े गये हैं कई घूसखोर पदाधिकारी
26 दिसंबर 16 को बिंद के बीईओ मकेश्वर शर्मा को चार हजार एवं राजगीर में पुलिस भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अवधेश रस्तोगी को 30 हजार घूस लेते पकड़ा गया था. वहीं, 18 दिसंबर 17 को हिलसा के सीओ को सुबोध कुमार 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था. इसी प्रकार 22 जुलाई 17 को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार एवं कार्यपालक लिपिक जितेंद्र कुमार 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. 23 नवंबर 17 को हिलसा के योजना एवं विकास विभाग के कर्मचारी राजकुमार को एक लाख 32 हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें