21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई की तरह बनेगा अंडरग्राउंड सीवरेज

जल्द ही प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष नगर निगम टेंडर को करेगा प्रस्तुत बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ किये जाये इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है. इसी कड़ी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की निविदा तैयार कर ली गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद आगे काम […]

जल्द ही प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष नगर निगम टेंडर को करेगा प्रस्तुत

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ किये जाये इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है. इसी कड़ी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की निविदा तैयार कर ली गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद आगे काम बढ़ाया जायेगा. कंसलटेंट के द्वारा ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा. साथ ही कंपनी गठन का ‎संकल्प प्रारूप पहले की तैयार करके मंत्रिमंडल के पास भेजा जा चुका है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में कई तरह के कार्यों का प्राक्कलन तैयार किया गया है. जिसमें अंडरग्राउंड ड्रेनेज और सीवरेज प्रमुख है. चेन्नई की तर्ज पर अंडरग्राउंड ड्रेनेज और सीवरेज की निविदा तैयार की गयी है.
स्मार्ट सिटी के प्रथम फेज में ही इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जायेगा.इसी प्रकार शेष सभी अन्य कार्यों की निविदा भी तैयार करायी जा रही है.नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि ‎एकाउंटिंग फर्म को हायर करने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है जो निगम और स्मार्ट सिटी के कार्यों का लेखा देखेगी. डिजिटज इंडिया की शर्त पर हर कार्य को डिजिटल किये जाने का प्रावधान है. इसको लेकर मेयर का डिजिटल सिग्नेचर बनवाया जा रहा है.
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हो रही मॉनीटरिंग : ईंधन के बिल का भुगतान लॉगबुक के साथ जीपीएस रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है. सभी गाड़ियों पर रूट लिखाया जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा स्वयं भी बीच-बीच में प्रातकाल निगम आकर पर्यवेक्षण किया जा रहा है. यही कारण है कि पिछले माह के बिल में तीन लाख के बिल की कटौती की गयी. नजारत का भी साप्ताहिक निरीक्षण कर कैश बुक इत्यादि में सुधार किया जा रहा है.
सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज :
बुधवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्मार्ट सिटी से लेकर अन्य सभी प्रमुख बातों को रखा जायेगा. इसके बाद 31 मार्च को नगर निगम बोर्ड की बैठक की आयोजित की जायेगी.
कार्यालय प्रबंधन में जुटा निगम
किसी भी कार्य को करने के लिये बेहतर प्रबंधन प्रमुख है. खासकर कार्यालय के कार्यों का प्रबंधन. स्मार्ट सिटी को लेकर कार्यालय प्रबंधन में निगम जुट गया है. पूर्व में निगम की संचिकाओं पर नंबर नहीं होता था. इससे कौन सी संचिका किसके जिम्मे है यह निर्धारित करना संभव नहीं था. इससे संचिकाओं के खोने की आशंका बनी रहती थी. वर्तमान में अनुक्रमणी पंजी के अनुसार सभी संचिकाओं पर संख्या लिखने की शुरुआत कर दी गयी है. संचिकाओं की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गयी है. वाहन मरम्मत के लिए एक निर्धारित प्रपत्र का पालन किया गया है. एक रजिस्टर संधारित किया जा रहा है, जिसमें हर वाहन की अब तक करायी गयी मरम्मत का संपूर्ण विवरण अंकित किया जा रहा है. अन्य मशीनों के मरम्मत के लिए भी इसी प्रकार का प्रपत्र का प्रयोग किया जा रहा है.
इससे खर्च एवं त्रुटियों में कमी आयी हैं.
देवीसराय के पास बनेगा डंपिंग साइट
शहर में यत्र तत्र कचरा डंप किया जा रहा था. इसलिए डीएम से डंपिंग साइट के लिए जमीन की मांग की गयी थी. डीएम द्वारा दी उपलब्ध करायी गयी जमीन को डंपिंग साइट के तौर पर तैयार किया जा रहा है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है. अगली प्रक्रिया में डोर टू डोर कचरा पृथक्करण का कार्य किया जायेगा. हर वार्ड को सफाई के लिए आवश्यक उपकरण एवं ब्लिचिंग पावडर उपलब्ध करा दिया गया है. अगले माह से सभी मुख्य नालो की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें