29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति पर एक अरब 67 करोड़ होगा खर्च

अमृत फेज टू योजना से 15 अप्रैल से शुरू होने की संभावना एक सौ किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार का लक्ष्य बिहारशरीफ : अमृत योजना से बिहारशरीफ में जलापूर्ति योजना से कई कार्य कराएं जायेंगे. इसके तहत जलापूर्ति योजना पर खर्च एक अरब 67 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. अमृत फेज वन व टू से जल्द […]

अमृत फेज टू योजना से 15 अप्रैल से शुरू होने की संभावना

एक सौ किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार का लक्ष्य
बिहारशरीफ : अमृत योजना से बिहारशरीफ में जलापूर्ति योजना से कई कार्य कराएं जायेंगे. इसके तहत जलापूर्ति योजना पर खर्च एक अरब 67 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. अमृत फेज वन व टू से जल्द ही कार्य कराएं जायेंगे. अटल अमृत योजना फेज टू की निविदा हो चुकी है. 15 अप्रैल से कार्य प्रारंभ हो जायेगा, जबकि अमृत फेज वन के भी कार्य एक जून से पहले शुरू हो जायेगा. फेज वन का मामला कोर्ट में फंस जाने के कारण एक साल से मामला अटक था. कोर्ट से मामला फाइनल होने के बाद कार्य कराया जायेगा.अमृत फेज टू की निविदा हो चुकी है. इस योजना से शहर में 93 करोड़ 28 लाख रुपये से कार्य कराएं जायेंगे.
फेज वन से भी 74 करोड़ 74 लाख रुपये से जलापूर्ति योजना पर कार्य कराया जायेगा. इतना ही नहीं स्टेट प्लान से 24 करोड़ रुपये से शहर में पहले जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा जा चुका है. आंकड़े के अनुसार इसके तहत शहर में आठ ट्यूबवेल बनाये जा चुके हैं. 32 किलो मीटी में पाइप लाइन का अब तक विस्तार किया जा चुका है. शहर के तीन हजार घरों में नल जल का कनेक्शन दिया जा चुका है. अमृत फेज वन से शहर में 14 नये ट्यूबवेल लगाया जायेगा. सात वाटर टावर भी बनाये जायेंगे. 111 किलोमीटर पाइप लाइन का विस्तार करने का लक्ष्य है. फेज टू अमृत योजना की डीपीआर बनाया चुका है. खास बात यह है कि सभी कार्य बीआरजीपी से कराएं जायेंगे जिस पर नगर निगम को मॉनीटरिंग का अधिकार सिर्फ है. जो कार्य बीआजीपी से कराये गये उस पर काफी आक्रोश वार्ड पार्षदों की है.
ड्राई जोन मोहल्ले के घरों में पहुंचा पानी: शहर के कई ऐसे मोहल्ले हैं जो एकदम से ड्राई जोन हैं. इन मोहल्लों में पानी पहुंचाना कम चुनौती का काम नहीं है. इसके तहत प्रथम चरण में मथुरिया मोहल्ला, खरांदी, सालुगंज, लहेरी, मुरारपुर के कुछ एरिया, भरावपर के कुछ एरिया लहेरी मोहल्ले के पानी पहुंचाने की पहल की जा चुकी है.
शहर को नौ जोन में बांटकर पेयजलापूर्ति पर काम: हर घर पानी की सप्लाइ के लिए शहर को नौ जोन में वितरण किया गया है. हर जोन में चार से पांच वार्डों को रखा गया है. वार्ड की आबादी व घरों की संख्या के अनुसार प्लान बनाया गया है. इससे होगा यह कि कई वार्डों का कनेक्ट कर कार्य किया जायेगा.
24 करोड़ जलापूर्ति का कार्य
शहर में पेजयलापूर्ति के लिए अरबों रुपये की राशि खर्च की जायेगी. हालांकि स्टेट प्लान से अब तक 24.59 करोड़ रुपये की योजना से कार्य को धरातल पर उतार जा चुका है. अमृत फेज वन से 74.74 करोड़ से भी कार्य कराएं जायेंगे. इसी प्रकार अमृत फेज टू से 93.28 रुपये से जलापूर्ति के कार्य कराएं जायेंगे. यानी की एक अरब 92 करोड़ रुपये से शहर में जलापूर्ति योजना पर खर्च किये जायेंगे.
अब तक स्वीकृत राशि
स्टेट प्लान: 24.59 करोड़
अमृत फेज वन 74.74 करोड़
अमृत फेज टू 93 .28 करोड़
जोन एक के वार्ड संख्या 06,07,08
जोन दो के वार्ड संख्या 30,31, 32, 33,34
जोन संख्या तीन के वार्ड संख्या 36,37,44,45, 46
जोन संख्या चार के वार्ड 27, 28, 29,
जोन संख्या पांच के वार्ड संख्या 24, 25, 26
जोन संख्या छह के वार्ड 11, 13, 15,16
जोन संख्या सात के वार्ड 35, 38, 41, 43,
जोन संख्या आठ के वार्ड संख्या 01,02, 03
जोन संख्या नौ के वार्ड संख्या 09
शहर के ये वार्ड है ड्राई जोन
03, 30, 45, 41, 09, 11,13, 15, 16
क्या कहते हैं अधिकारी
अमृत फेज वन का मामला कोर्ट में चल रहा था जो समाप्त हो गया है. उसकी निविदा बीआरजीपी द्वारा की जा रही है. इसी प्रकार अमृत फेज टू की निविदा हो चुकी है. इस योजना से 15 अप्रैल से शुरू हो जाने की संभावना है. बीआजीपी के प्रबंध निदेशक के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि समय से योजनाएं पूरी होगी.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें