14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

दीपनगर थाना के मघड़ा सराय नीमतल गांव की घटना आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस बिहारशरीफ : संध्या ढलते ही एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सोमवार की संध्या करीब सवा सात बजे यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय नीमतल गांव में घटी. मृतक की पहचान […]

दीपनगर थाना के मघड़ा सराय नीमतल गांव की घटना

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ : संध्या ढलते ही एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सोमवार की संध्या करीब सवा सात बजे यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा सराय नीमतल गांव में घटी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी करीब 52 वर्षीय योगेंद्र यादव उर्फ जोगी यादव के रूप में की गयी. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र यादव ने बताया कि गांव के ही सिया गोप से वर्ष 2010 में मारपीट हुई थी. इस संबंध में केस भी दर्ज हुआ था और फिलहाल कोर्ट में यह मामला चल रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार की संध्या मृतक जोगी गांव के ही एक दुकान से समान खरीदने गये थे.
इसी दौरान पहले से घात लगाये युगल गोप, प्रमोद गोप एवं सिया गोप ने मिलकर उनके छोटे भाई जोगी को घेर लिया और तत्पश्चात, उनके सीने में गोली दाग दी. तत्पश्चात, जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर अस्पताल पहुंची सदर डीएसपी निशित प्रिया ने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और दीपनगर थाना पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें