हिलसा (नालंदा) : कोचिंग से घर वापस लौट रहे एक छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने तंबाकू नहीं मिलने पर बेरहमी से मारपीट तालाब में फेंक दिया. लोगों की तत्परता से छात्र की जान बच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार शहर में किराये पर रहकर इंटर की पढ़ाई करता है.
सोमवार को कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था, तभी सूर्य मंदिर तालाब के उत्तरी छोर पर बाइक सवार दो युवक आये और छात्र कुंदन कुमार से तंबाकू की मांग की. छात्र ने कहा तंबाकू हम नहीं खाते हैं इतने में ही बाइक सवार दोनों युवकों ने जबरन तंबाकू देने की बात कहते हुए उलझ गये और देखते ही देखते छात्र को बेरहमी से मारपीट कर तालाब में धकेलते हुए भाग निकले. उक्त रास्ते से गुजरते वार्ड पार्षद सह जदयू युवा नेता विजय कुमार विजेता की नजर तालाब में डूबते छात्र पड़ी,
तो अचेतावस्था में उसे बाहर निकाला. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के प्रयास से कुछ देर के बाद उसे होश आया और घटना की सारी दास्तां लोगों को बतायी. पीड़ित छात्र कुंदन कुमार को खुद समझ में नहीं आया की अज्ञात दोनों बदमाश हमसे कैसे तंबाकू मांगे और नहीं देने पर मारपीट करने लगे. पीड़ित छात्र ने कहा कि आजतक तंबाकू क्या किसी प्रकार का नशे का सेवन किया. इस घटना से छात्र काफी भयभीत हैं.