खेलने के दौरान किसी ने तालाब में फेंक दी चप्पल
Advertisement
तालाब से चप्पल निकालने में डूबी बच्ची, गयी जान
खेलने के दौरान किसी ने तालाब में फेंक दी चप्पल हिलसा (नालंदा) : गुरुवार की दोपहर मलामा गांव में तालाब से चप्पल निकालने गयी आठ वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मलामा निवासी अशोक पासवान की पुत्री सीता कुमारी गांव में तालाब के पास सहेलियों के साथ खेल रही […]
हिलसा (नालंदा) : गुरुवार की दोपहर मलामा गांव में तालाब से चप्पल निकालने गयी आठ वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मलामा निवासी अशोक पासवान की पुत्री सीता कुमारी गांव में तालाब के पास सहेलियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान किसी ने उसकी चप्पल को तालाब में फेंक दिया.
सीता जब अपनी चप्पल को तालाब से निकालने गयी तो उसका पैर फिसल गया. इससे वह तालाब में चली गयी और डूबने लगी. सीता को पानी में डूबते देख साथ खेल रही सहेलियों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने अचेतावस्था में उसे बाहर निकाला. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. परंतु, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, मृत बच्ची के भाई सुनील पासवान ने हिलसा थाने में यूडी कांड दर्ज कराया है.
छठ व्रत के लिए तालाब में भरा जा रहा था पानी
पानी कम रहने के कारण गांव के बच्चे अक्सर तालाब में खेलते व स्नान करते थे. लेकिन, फिलहाल चैती छठ को लेकर मोटर पंप के माध्यम से तालाब में पानी भरा जा रहा था था. सीता को तालाब में ज्यादा पानी होने का अंदाजा नहीं था. इससे खेलने के दौरान वह चप्पल निकालने तालाब के पास चली गयी और हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement