Advertisement
विषाक्त भोजन से 54 छात्र बीमार
बिहारशरीफ : विषाक्त भोजन से चंडी स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के 54 विद्यार्थी बीमार हो गये. इनमें डेढ़ दर्जन छात्राएं हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार शनिवार की रात को खाने में दाल और चोखा विद्यार्थियों को परोसा गया था. जो विद्यार्थी दाल और चोखा नहीं खाये, उनकी […]
बिहारशरीफ : विषाक्त भोजन से चंडी स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के 54 विद्यार्थी बीमार हो गये. इनमें डेढ़ दर्जन छात्राएं हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार शनिवार की रात को खाने में दाल और चोखा विद्यार्थियों को परोसा गया था.
जो विद्यार्थी दाल और चोखा नहीं खाये, उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी. लेकिन, 54 ऐसे विद्यार्थी ने चोखा का स्वाद लिया. सभी विषाक्त भोजन के शिकार हो गये. विषाक्त भोजन से ग्रसित विद्यार्थियों को मिचली, उल्टी, पेट दर्द एवं सिर दर्द आदि की शिकायत थी. इधर, मेस संचालक ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण भोजन सामग्री का उपयोग मेस में किया जाता है. साथ ही भोजन के रखरखाव में भी पूरी सतर्कता बरती जाती है. बावजूद कहां चुक हुई, इसका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement