21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा : हिलसा के चार गोदामों से सात हजार क्विंटल चावल गायब

नालंदा : हिलसा प्रखंड के पैक्स एवं व्यापार मंडल से खरीदी गयी पौने दो करोड़ रुपये की तकरीबन 7000 क्विंटल चावल चार गोदामों से गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक गोदाम प्रभारी शंकर राम ने शुक्रवार को हिलसा थाने में गोदाम पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक […]

नालंदा : हिलसा प्रखंड के पैक्स एवं व्यापार मंडल से खरीदी गयी पौने दो करोड़ रुपये की तकरीबन 7000 क्विंटल चावल चार गोदामों से गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक गोदाम प्रभारी शंकर राम ने शुक्रवार को हिलसा थाने में गोदाम पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. संजीव कुमार नालंदा जिला के दीपनगर थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी के निवासी बताये जाते हैं.

हिलसा थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन के अनुसार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंकर राम को हिलसा प्रखंड में पैक्स एवं व्यापार मंडलों से चावल की खरीद एवं करने के लिए क्रय केंद्र हिलसा के सहायक गोदाम प्रभारी हैं. उनके सहयोग के लिए वित्त वर्ष 2015 – 16 एवं 2016 – 17 के लिए कार्यपालक सहायक संजीव कुमार एवं वित्त वर्ष 2016 -17 में चतुर्थवर्गीय कर्मी विक्रम कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम नालंदा बिहारशरीफ के द्वारा की गयी थी.

योगदान तिथि से दोनों कर्मचारी के द्वारा हिलसा अनुमंडल के अंतर्गत विभिन्न पैक्सों एवं व्यापार मंडल से चावल की खरीद एवं चावल के बोरे निर्गत किये जाते थे. चावल की अधिप्राप्ति एवं निर्गत दस्तावेजों पर संजीव कुमार एवं विक्रम कुमार के हस्ताक्षर के बाद कृषि पदाधिकारी सहायक गोदाम प्रभारी के द्वारा हस्ताक्षर किये जाते थे. वित्तीय वर्ष 2016 -17 में बिस्कोमान गोदाम हिलसा, टाड़पर गोदाम हिलसा, श्रुति बेयर यारपुर हिलसा, एवं कामता पंचायत पैक्स गोदाम हिलसा में 1 लाख 10 हजार 976 क्विंटल चावल की अधिप्राप्ति की गयी थी. इसमें से 7000 क्विंटल चावल गायब कर दिया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ 75 रुपये हैं.

कार्यपालक सहायक के पास रहती है चाबी
चारों गोदामों की चाबी कार्यपालक सहायक संजीव कुमार एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विक्रम कुमार के पास रहता है. बीते वर्ष 23 दिसंबर को जिलास्तरीय जांच टीम के द्वारा उपचारों गोदामों की जांच की गयी थी. इसमें काफी संख्या में चावल के बोरे गायब पाये गये थे. इसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहायक गोदाम प्रभारी शंकर राम ने कार्यपालक सहायक संजीव कुमार एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विक्रम कुमार सिंह आदित्य रिपोर्ट की मांग की गयी, तो जो रिपोर्ट दी गयी. उसमें सात हजार क्विंटल चावल का हिसाब गड़बड़ पाया गया. उन्होंने 25 जनवरी, 2018 को संजीव कुमार से गोदामों की चाबी फेंक कर चले जाने का कारण जानना चाहा तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया. कार्यपालक सहायक संजीव कुमार ने एक सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी एवं गैर कानूनी तरीका से लगभग सात हजार क्विंटल चावल गायब कर दिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रतन किशोर झा ने आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें