बिहारशरीफ : कुष्ठ रोग पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिले में अब तक विभिन्न प्रखंडों में कुष्ठ के 59 संदिग्ध रोगियों की पहचान खोजी दलों के सदस्यों ने की है. इसके अलावा चार कन्फर्म रोगियों को भी चिह्नित किया गया है. जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि लेप्रोसी के संदिग्ध रोगियों की जांच निकट के अस्पताल में करायी जायेगी. जांच में यदि रोग की पुष्टि होती है तो इलाज शुरू किया जायेगा. उन्होंने उन्होंने बताया कि इस्लामपुर, बिहारशरीफ, बेन व सिलाव में एक-एक मरीज की पहचान की गयी है.
Advertisement
बिहारशरीफ : नालंदा में 59 संदिग्ध व चार कन्फर्म कुष्ठ मरीज मिले
बिहारशरीफ : कुष्ठ रोग पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिले में अब तक विभिन्न प्रखंडों में कुष्ठ के 59 संदिग्ध रोगियों की पहचान खोजी दलों के सदस्यों ने की है. इसके अलावा चार कन्फर्म रोगियों को भी चिह्नित किया गया है. जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी […]
इन मरीजों का पंजीयन कर इलाज शुरू करने का निर्देश संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि आशा व पुरुष कार्यकर्ता 15 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों के घरों में जा-जाकर लेप्रोसी के नये रोगियों की पहचान करने में जुटे हैं. इस कार्य में 2882 टीमें काम करने में लगी हैं. उन्होंने बताया कि हर दिन की रिपोर्ट सभी पीएचसी से ली जा रही है.
डीएलओ डॉ कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा गया है कि अपने स्तर से इस कार्य पर पैनी नजर रखें. समय-समय पर फील्ड में जाकर खोजी दलों के कार्यों की मॉनीटरिंग करते हुए आवश्यक निर्देश भी दें, ताकि खोजी टीम अपने कार्यों पर मुस्तैदी से तैनात रहे सके. इससे की सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अधिकारी भी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement