वारदात. तेल्हाड़ा थाने के सोनियावां गांव के खेल मैदान के पास मिली लाश
Advertisement
ईंट-पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
वारदात. तेल्हाड़ा थाने के सोनियावां गांव के खेल मैदान के पास मिली लाश सड़क के किनारे फेंका शव मोबाइल व सोने की चेन छीनी गांव से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम एकंगरसराय (नालंदा) : तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सोनियावां गांव के खेल मैदान के पास सोमवार की रात में अपराधियों […]
सड़क के किनारे फेंका शव मोबाइल व सोने की चेन छीनी
गांव से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
एकंगरसराय (नालंदा) : तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सोनियावां गांव के खेल मैदान के पास सोमवार की रात में अपराधियों ने एक युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृत युवक के शव को सड़क किनारे फेंक दिया. युवक की पहचान सैदपुर गांव निवासी वसंत रविदास के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार उर्फ ललिंद्र कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार की अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही तेल्हाड़ा, एकंगरसराय, औंगारी के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन, घटना से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध प्रकट करते हुए शव को उठाने नहीं दिया.
नाराज ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारी के घटनास्थल पर बुलाने तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार करने की मां कर रहे थे. तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, औंगारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने लोगों को समझा कर शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, बिहारशरीफ में कराया. बताया जाता है कि सोनियावां पंचायत के सैदपुर गांव निवासी विक्की कुमार उर्फ ललिंद्र कुमार जनवरी, 2018 से इस्लामपुर में जियो मोबाइल कंपनी में काम कर रहा था. वह घर से साइकिल पर सवार होकर इस्लामपुर बाजार जाता और काम खत्म होने के बाद घर वापस आता.
विक्की ने सोमवार को करीब साढ़े सात बजे संध्या में बहनोई जितेंद्र कुमार के पास फोन किया था, लेकिन किसी कारणवश बात नहीं हो पायी. बहनोई जितेंद्र कुमार ने तुरंत विक्की के मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल बंद बताने लगा. विक्की के मोबाइल पर रात भर कॉल किया गया, मगर उसका मोबाइल बंद बताता रहा. मंगलवार की सुबह जब सोनियावां गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो विक्की कुमार उर्फ ललिंद्र कुमार के शव को देखा. इस घटना की सूचना मृत युवक के परिजनों को दी गयी.
घटना की सूचना मलते ही आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये. घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची. पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुट गयी है. कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विक्की का सपना रह गया अधूरा
घर में एक विक्की ही था जो बुजुर्ग माता-पिता एवं रोगग्रस्त भाई कारू का सहारा था. किसी तरह कर्ज व मजदूरी कर विक्की अपने परिवार को भरण-पोषण कर रहा था. जियो मोबाइल कंपनी से जनवरी माह का वेतन करीब 12 हजार रुपये उठाया था. विक्की का सपना था कि पहले कर्ज को वसूल करें फिर एक सपनों का घर बनाऐ, जो सपना अधूरा रह गया.
गांव मे पसरा सन्नाटा, परिजनों का बुरा हाल
विक्की की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. बुजुर्ग माता-पिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही है. वयोवृद्ध मां रो-रोकर कहती है कि ‘केकरा सहारे जीबय हो बेटवा, तोरे पर आस हलो हो बेटवा’. इतना कहकर वह बेहोश हो जाती है. बहन सर्विला देवी एवं सुनीता देवी रोते हुए बुजुर्ग माता-पिता को संभालने में जुटी थी. बहन कहती है कि ‘बेटा जैसन पालन, पोषण कर जवान कैली हलगे मइया.
कर्जा तोड़ के घरवा बनावे ला कहला हल जी भईया’ कहकर वह भी बेहोश हो जाती है.
भाई-बहनों में सबसे छोटा था विक्की
मृत की बहन सर्विला देवी एवं सुनीता देवी ने बताया की विक्की के पास महंगा मोबाइल व गले में सोने की चेन थी, जिसे भी अपराधी ले भागे. विक्की का साइकिल व बैग सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला है. विक्की पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. बड़े भाई मिथलेश रविदास, दूसरे भाई कारू रविदास एवं तीसरा भाई में विक्की कुमार था. विक्की की शादी अभी नहीं हुई थी. दो दिन पहले ही विक्की की शादी के लिए लड़की देखा-देखी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement