17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी आने को कह कर गये थे, पर मिली लाश

सरमेरा/ बिंद : पिछले रविवार की रात 10 बज कर पांच मिनट में घर लौटने की बात कहकर मलामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार निकले थे, लेकिन मंगलवार को उनकी लाश मिली़ इसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. बेरहमी से पंकज का सिर कुचल दिया गया था और दोनों आंखें निकाल ली गयी […]

सरमेरा/ बिंद : पिछले रविवार की रात 10 बज कर पांच मिनट में घर लौटने की बात कहकर मलामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार निकले थे, लेकिन मंगलवार को उनकी लाश मिली़ इसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. बेरहमी से पंकज का सिर कुचल दिया गया था और दोनों आंखें निकाल ली गयी थीं. इससे पता चलता है कि बेरहमी से उनकी हत्या की गयी है़ पंकज के गांव बड़ी मलामा समेत आसपास के लोगों ने बताया कि वह सीधा-साधा एवं मिलनसार व्यक्ति था.

गौस नगर में हुआ था विवाद : मृतक के बड़े भाई रणजीत ने बताया कि 23 जनवरी की रात समीप के गौस नगर गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में नंद लाल प्रसाद के पुत्र मोहन प्रसाद से मृतक पंकज का विवाद हुआ था और इसी का बदला लेने के लिए उनके भाई को मोबाइल पर कॉल कर बाहर बुलाने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गयी.
रो-रोकर मां का हुआ बुरा हाल: कलेजे के टुकड़े की हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक की मां सरोज देवी विलाप करती हुई बार- बार बेहोश हो रही थी. पास बैठी महिलाएं उनके आंसू को पोछते हुए उन्हें ढ़ाढस बंधा रही थीं. पिता ज्चाला प्रसाद के आंसू भी थम नहीं रहे थे. पूरा गांव ज्वाला प्रसाद के बेटे पंकज की हत्या पर स्तब्ध था. मानो हर कोई इस हत्या में शामिल अपराधियों को कोस रहे थे. आठ भाई -बहनों में पंकज पांचवें नंबर पर थे. सबसे बड़ी बहन गीता कुमारी एवं दो बड़े भाई रणजीत कुमार एवं अजीत कुमार शादीशुदा हैं. शेष चौथे नंबर पर दीपक कुमार अविवाहित हैं. इस वजह से मृतक पंकज भी अविवाहित ही थे. पिता ज्वाला प्रसाद और मां सरोज देवी वृद्ध हो चुकी हैं.
पीड़ित से मिलने पहुंचे अस्थावां के विधायक : मलामा पैक्स अध्यक्ष की हत्या से अचंभित अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार सिंह मृतक के घर बड़ी मलामा सांत्वना देने पहुंचे. इधर, सरमेरा प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों ने बीडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल प्रसाद, आलोक कुमार, विपिन बिहारी सिंह,
सुनील कुमार, विनय कुमार, नरेश मांझी, को-ऑपरेटिव के शाखा प्रबंधक निशांत कुमार, मुअज्जम अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, सरमेरा के पश्चिमी जिला पार्षद बबलू कुमार, अस्थावां दक्षिणी के जिला पार्षद सीता राम प्रसाद, अस्थावां प्रमुख चंदन कुमार, बिंद प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मलामा पंचायत के मुखिया विजय कुमार, केनार के पंसस सदस्य सतीश कुमार व जदयू नेता वाल्मीकि प्रसाद ने भी पैक्स अध्यक्ष की हत्या की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें