छेड़खानी के विवाद में गोली मारने में दो युवक पिस्टल के साथ धराये
बिहारशरीफ : छेड़खानी के विवाद में रविवार की रात युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को दो पिस्टल, एक खोखा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घायल विक्की के बयान पर उसके दो दोस्त कुंदन और रोशन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार और घायल युवक शराब के […]
बिहारशरीफ : छेड़खानी के विवाद में रविवार की रात युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को दो पिस्टल, एक खोखा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घायल विक्की के बयान पर उसके दो दोस्त कुंदन और रोशन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार और घायल युवक शराब के धंधे में जेल भी जा चुके हैं. इस संबंध में डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि एक सप्ताह पहले रोशन ने लव मैरेज की थी. इसी खुशी में वह दोस्तों को घर में पार्टी पर बुलाया था.
इसमें शराब भी परोसी गयी थी. पार्टी में सभी ने शराब पी. शराब पीने के बाद विक्की ने नशे की हालत में रोशन की पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा. पत्नी के साथ छेड़खानी करते देख कर गुस्से में रोशन ने विक्की पर गोली चला दी. गोली विक्की के पेट में जा लगी. गोली मारने बाद सभी वहां से फरार हो गये.
इसकी सूचना मिलते ही बिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विक्की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. विक्की के बयान पर उसके दो दोस्त कुंदन और रोशन की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने बताया कि रोशन व विक्की शराब का धंधा करते थे. इस मामले में दोनों पहले जेल भी जा चुके हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










