31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, विरोध में सड़क जाम

बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत मकनपुर गांव के पास आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. नूरसराय थाना प्रभारी राजन मालवीय ने बताया कि मृतकों में परवलपुर थाना अंतर्गत मई गांव निवासी राजेंद्र […]

बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत मकनपुर गांव के पास आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. नूरसराय थाना प्रभारी राजन मालवीय ने बताया कि मृतकों में परवलपुर थाना अंतर्गत मई गांव निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी रीमा देवी (43) और उनका पुत्र सोनू कुमार (21) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…सीएम नीतीश के आवास के बाहर खुद की फायरिंग में घायल हुआ सुरक्षाकर्मी

थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को कई घंटे तक जाम किये रखा जो बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने पर समाप्त हुआ. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की. मोटरसाइकिल पर सवार होकर मां-बेटा अपने घर से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके फरार चालक की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें…बड़ा हादसा टला : पटना में आर-ब्लॉक पर निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें