अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
सड़क लुटेरों ने यात्रियों से 50 हजार की संपत्ति लूटी
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज चंडी /हरनौत : एनएच 30ए पर स्थित चंडी थानाक्षेत्र के मिल्कीपर गांव के पास बुधवार की रात्रि में करीब 10 बजे सशस्त्र अपराधियों ने कई वाहनों पर सवार यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की. इस संबंध में ऑटो चालक चंदन कुमार ने चंडी थाने में अज्ञात सड़क लुटेरों के […]
चंडी /हरनौत : एनएच 30ए पर स्थित चंडी थानाक्षेत्र के मिल्कीपर गांव के पास बुधवार की रात्रि में करीब 10 बजे सशस्त्र अपराधियों ने कई वाहनों पर सवार यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की. इस संबंध में ऑटो चालक चंदन कुमार ने चंडी थाने में अज्ञात सड़क लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस लूट के शिकार बख्तियारपुर निवासी नेपाली साव ने बताया कि बुधवार की रात्रि में करीब दस बजे वे अपने मित्रों को बख्तियारपुर से चंडी छोड़ने के लिए बोलेरो से जा रहे थे. रात्रि में घना कुहासा होने के कारण उनकी बोलेरो गाड़ी एक झरझरिया के पीछे-पीछे जा रही थी. जैसे ही उनकी बोलेरो गाड़ी चंडी रोड में स्थित मिल्कीपर गांव के पास पहुंची,
सड़क पर पेड़ गिरे होने के कारण कई वाहन वहां रूके हुए थे. इसी दौरान दर्जनभर हथियारों से लैस सड़क लुटेरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और हथियार के बल पर वाहन पर सवार यात्रियों को कब्जे में ले लूटपाट करने लगे. अपराधियों के द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी. उनके पास से बारह हजार नकद, एक जोड़ा महंगा जूता, जैकेट आदि लूट लिये गये. उसने बताया कि घना कुहासा होने के कारण वाहन चालकों को मुश्किल से दस फुट दूर तक ही दिखायी पड़ रहा था. इससे दूर सड़क पर की गतिविधियां दिखायी नहीं पड़ रही थी. नेपाली साव ने बताया कि इस घटना की सूचना पीड़ितों के द्वारा चंडी थाना को दी गयी.
वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी हरनौत थानाध्यक्ष को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की गयी. पुलिस सड़क अवरुद्ध को हटा दिया. इधर, चंडी थाना क्षेत्र के गूंजरचक निवासी व ऑटो चालक चंदन कुमार ने बताया कि उसके ऑटो पर गांव के ही आठ मजदूर थे. जिन्हें बख्तियारपुर स्टेशन से लेकर वह गांव जा रहा था. उक्त स्थल पर पहुंचते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी यात्रियों से लगभग 20 हजार रुपया नकदी लूट लिये. कई यात्रियों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि भी छिन लिये. इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष रामबदन सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement