बिहारशरीफ : बुधवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई ठोस निर्णय लिये गये. नगर प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से कार्यों पर असंतोष प्रकट किया गया. उनके विरुद्व नगर विकास एवं आवास विभाग को गोपनीय अभ्युक्ति लिखे जाने का निर्णय लिया गया. नगर प्रबंधक को उपलब्ध वाहन को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का भी निर्णय लिया गया.
मेयर वीणा कुमारी की अध्यक्षता व नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, उपमेयर फूल कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रंजय कुमार वर्मा, नारायण यादव, संजय कुमार, प्रदुम्मन कुमार, जमील अख्तर, नीरज कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में और भी कई निर्णय लिये गये. शहरी आवास योजना के तहत वैसे लाभुक जिनका राशि का प्रत्यार्पण विभाग को किया जाना है वार्ड स्तर पर सूची पार्षदों को उपलब्ध कराये जाने का आदेश सहायक को दिया गया. जांच के बाद राशि विभाग को प्रत्यार्पण किये जाने की सहमित बनी. निगम क्षेत्र के खाली भू-खंडों को चिहिंत कर घेराबंदी किये जाने का निर्णय लिया गया.
मछली मंडी को बाजार समिति में स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया. इस पर कहा गया कि बाजार समिति नगर निगम के अधीनस्थ नहीं है. इस पर सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि मछली मंडी को दूसरे स्थान पर स्थापित करने के लिये जगह चयन टीम का गठन की जाये. इस पर टीम में पार्षद व अमीन को नामित किया गया. 19 जनवरी को टीम के द्वारा सर्वे करके जगह का चयन की जायेगी.खराब समरसेबुल की मरम्मत कराने के लिये सहायक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया. साथ ही शहर में मौजूद चापाकलों का सर्वे करने के लिये वार्ड जमादार को अधिकृत किया गया.30 जनवरी तक सर्वे का कार्य पूरा करने के लिये समय तय किया गया. कार्यालय कार्य के लिये एक वाहन रखने का निर्णय भी लिया गया. सृजन दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. आगमी वित्तीय 2018-18 में की जाने वाली बंदोबस्ती में ई-रिक्शा को जोड़कर बंदोबस्ती सूचना प्रकाशित किये जायेंगे. एक सप्ताह में अभियान चलाकर शहर में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने का निर्णय लिया भी लिया गया.