एमबीजीबी के अध्यक्ष ने बैंक के विस्तारित भवन का किया उद्घाटन
Advertisement
बैंक कर्मी लोगों की जरूरतें को करें पूरा
एमबीजीबी के अध्यक्ष ने बैंक के विस्तारित भवन का किया उद्घाटन बिहारशरीफ : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्री कार्यालय बिहारशरीफ के विस्तारित भवन का उद्घाटन सोमवार को बैंक के अध्यक्ष नसीम अहमद ने किया. विस्तारित भवन में अवस्थित कांफ्रेंस हॉल में क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों की बैठक की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष नसीम […]
बिहारशरीफ : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्री कार्यालय बिहारशरीफ के विस्तारित भवन का उद्घाटन सोमवार को बैंक के अध्यक्ष नसीम अहमद ने किया. विस्तारित भवन में अवस्थित कांफ्रेंस हॉल में क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों की बैठक की गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि आज की बैंकिंग परिदृश्य में काफी जटिल चुनौतियां है. रोज-रोज नये बदलाव हो रहे हैं, इसमें आर्थिक तथा सामाजिक सुदृढ़ीकरण का सवाल है. इसलिए सभी बैंक कर्मी अपने आपको पहचानें, अपने कार्यों को पहचानें एवं घर तक पहुंचकर ग्राहकों की जरूरतों को समझें. बैंक के नियमों के तहत उन्हें आर्थिक समृद्धि के लिए गुणवत्तापूर्ण वित्त पोषण किया जाना सुनिश्चित करें. अध्यक्ष ने शाखावार समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जमा, ऋण वसूली व गुणवत्तापूर्ण वित्त पोषण पर बल दिया गया.
बैंक अध्यक्ष ने कहा कि बैंक को हर हाल में अपनी साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) को बढ़ाना है. इसके लिए छोटे-बड़े सभी तरह के गुणनवत्तापूर्ण ऋण वितरित किया जाय. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मुद्रा ऋण योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री का विकसीत बिहार के सात निश्चय में से एक बिहार स्टेडेंट क्रेडिट कार्ड में काफी गति लाये जाने की आवश्यकता को विस्तार से रेखांकित किया. जीविका के माध्यम से अधिक से अधिक दीदीयों को ऋण वितरित करने का उन्होंने निर्देश दिया, जिससे कि वे जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बन सकें. केसीसी के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि हम अपने क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में एक भी योग्य कृषक को भी इससे वंचित नहीं रखा जायेगा. बैठक के पूर्व बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मो. सालिम ने अध्यक्ष महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मो. सालिम ने बिहारशरीफ क्षेत्र को बैंकों की उपलब्धियों से अध्यक्ष को अवगत कराया. उन्होंने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय कार्यालय बिहारशरीफ एवं इसके अधीन के सभी शाखाएं अपने कार्यों के प्रति सजग है और वित्तीय वर्ष 2017-18 का निर्धारित लक्ष्य का अवश्य पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर वरीय प्रबंधक एके निराला व बैंक के अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement