27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरीसराय से तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गुरुवार को ठगी के सामान के साथ ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर ठग ठगी के समान के साथ बोलेरो गाड़ी BR 27B-6580 से जा रहे हैं. इस सूचना […]

कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गुरुवार को ठगी के सामान के साथ ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर ठग ठगी के समान के साथ बोलेरो गाड़ी BR 27B-6580 से जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए कतरीडीह गांव के मंदिर के समीप साइबर ठगों की गाड़ी रोक ली. गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को माप तौल के ग्राहकों के सूची, सैकड़ों बीपीएल पार्सल, सैकड़ों लोहे की अंगूठी के साथ दो साइबर ठगों को बोलेरो के चालक समेत गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है.

गिरफ्तार ठग कतरीडीह गांव निवासी स्व बालक सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार व कतरीसराय बाजार निवासी जगदीश चौधरी के पुत्र चन्द्रिका चौधरी व गाड़ी के चालक नवादा जिला के विरनामा गांव निवासी वैद्यनाथ यादव के पुत्र अरविंद यादव बताये जाते हैं. वहीं कतरीसराय मोड़ के सटे आरा मिल के समीप सोरहीपुर गांव निवासी भवानी मिस्त्री के पुत्र सुनील कुमार को भी माप तौल की सूची के साथ बाइक समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

साइबर ठगी के लिए आजकल कतरीडीह सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. खुलेआम छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल से ठगी करते हुए आसानी से देखा जा सकता है. चेहरा पहचानो और लाखों का इनाम पाओ, ऑन लाइन शौपिंग, तथा एसएमएस जॉब एवं प्रतियोगी परीक्षाओं मे नंबर बढ़ाने के नाम पर दूर-दराज के लोगों को फर्जी सिमकार्ड से फर्जी ठगी करते हुए अपने अकाउंट में पैसा मंगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें