चेतावनी के बाद भी सड़कों पर अतिक्रमण
Advertisement
30 दुकानदारों को निगम ने दिया नोटिस
चेतावनी के बाद भी सड़कों पर अतिक्रमण बिहारशरीफ : चेतावनी के बाद भी सड़कों का अतिक्रमण जारी है. दुकानदारों के द्वारा अभी भी दुकानें सजायी जा रही है. ऐसे दुकानदारों को नगर निगम ने फिर से नोटिस थमाया है. नगर निगम के द्वारा दुकानदारों को फिर से नोटिस देकर अंतिम चेतावनी है. इसके बाद भी […]
बिहारशरीफ : चेतावनी के बाद भी सड़कों का अतिक्रमण जारी है. दुकानदारों के द्वारा अभी भी दुकानें सजायी जा रही है. ऐसे दुकानदारों को नगर निगम ने फिर से नोटिस थमाया है. नगर निगम के द्वारा दुकानदारों को फिर से नोटिस देकर अंतिम चेतावनी है. इसके बाद भी नहीं सुधरने वाले दुकानदारों पर जुर्माने किये जायेंगे. जुर्माने के बाद सड़कों का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर एफआईआर करायी जायेगी.
नगर निगम के टैक्स दारोगा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के आदेश शहर के 30 दुकानदारों को फिर से नोटिस दी गयी है. इसके बाद शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की दिशा में कार्य जारी है.
इससे पहले अभियान चलाकर दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत दी गयी थी. नियमों को हर हाल में पालन करने के लिए दुकानदारों से हस्ताक्षर भी कराएं गये थे. नगर निगम के द्वारा दुकानदारों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पहली बार में दुकानदाररों पर एक हजार रुपये के जुर्माने किये जायेंगे. दूसरी दफा भी सड़क पर दुकान पसारने वाले दुकानदारों पर दस हजार रुपये जुर्माने किये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान तीसरी बार में भी नहीं सुधरने वाले दुकानदारों पर बीस हजार रुपये व छह माह की सजा के लिये अनुशंसा कर दी जायेगी. शहर की हर गतिविधि पर नजर करने के लिये चार टीमों का गठन नगर निगम के द्वारा की गयी है. जाम की समस्या को देखते नगर निगम ने यह पहल की है. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि शहर को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त व स्वच्छ रखने के लिये पहल की जा रही है. शहर में करीब 1300 दुकानदारों की सूची तैयार की गयी है. इन दुकानदारों को चिहिंत कर पहले सूचना दी जा चुकी है. शहर के रामचंद्रपुर मार्ग, बस स्टैंड के पास, देवीसराय से रामचंद्रपुर मार्ग, अंबेर मोड़ से रहुई मोड़, खंदक मोड़, लहेरी थाना मार्ग, भरावपर , मछली मंडी होते हुए रामचंद्रपुर, बस स्टैंड से भरावपर, आलमगंज से पुलपर तक, अस्पताल मोड़ से भैंसासुर मोड़, नईसराय स्टेशन मार्ग, सोहसराय चौक ,एतवारी मोड़ समेत अन्य मार्ग अतिव्यस्तम की श्रेणी में आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement