21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइयों की मौत से गांव में मचा कोहराम, परिजनों का बुरा हाल

हिलसा/करायपरसुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास बुधवार की रात घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में दो सहोदर भाइयों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी दहाड़े मारकर रो रही थी तो दो पुत्रों की एक साथ मौत के […]

हिलसा/करायपरसुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास बुधवार की रात घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में दो सहोदर भाइयों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पत्नी दहाड़े मारकर रो रही थी तो दो पुत्रों की एक साथ मौत के बाद वृद्ध मां शांति देवी छाती पीटकर चीत्कार कर रही थी. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास की महिलाएं व लोग किसी तरह ढाढ़स बंधाने में जुटे थे.
आईटीबीपी का जवान रहीश छुट्टी में आया था घर
मृतक में शामिल रहीश कुमार उर्फ गुड्डू हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर पंडित के बड़ा लड़का था. जिसे 2008 में आईटीवीपी फोर्स में बहाली हुआ था. चंडीगढ़ में ट्रेनिंग के बाद उसे कंधे पर रायपुर के देहरादून में बोर्डर की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी. जिसके बाद वह बोर्डर की सुरक्षा में तैनात था. इधर छूटी लेकर घर आया हुआ था.
छूटी का समय खत्म होते देख बुधवार को रायपुर के लिए निकला पर हर जगह धोखा ही धोखा हुआ. पहले ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जक्शन पहुंचा तो पता चला ट्रेन कैंसिल हैं. ट्रेन कैंसिल की सूचना के बाद एयरपोर्ट पहुंचा. ताकि फ्लैट से निकल जाये, लेकिन फ्लैट भी कैंसिल मिला. अंतत: बाइक से दोनों भाई घर के लिए निकल गये और हादसे का शिकार दोनों भाई को होना पड़ा.
खबर सुन पिता के पैर तले खिसक गयी जमीन:
झारखंड जिला पुलिस में तैनात सिद्धेश्वर पंडित का तीन पुत्र व एक पुत्री है. रहीश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार भाई में सबसे बड़ा तथा मांझील पुत्र सिकंदर जो हिलसा कोर्ट में मुंशी का काम करता हैं और छोटा पुत्र जीतेन्द्र कुमार जो अभी स्नातक की पढ़ाई कर नौकरी की तलाश कर रहा है. इन दिनों भाई से बड़ी बहन पिंकी कुमारी हैं. बड़ी पुत्री व बड़े लड़का की शादी कर चुके हैं. भरापूरा परिवार खुशहाल था. फिलहाल सिद्धेश्वर रांची में ड्यूटी पर थे, जैसे ही गुरुवार की सुबह मोबाइल पर हादसे में बड़े और छोटे पुत्र की एक साथ मौत की खबर सुनते ही उनके पैर के नीचे से जमीन खिसकर गया. किसी को बिना कहे सुने फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि बड़ा पुत्र काफी होनहार व बच्चे से ही उनमें समाज या राष्ट्र की सेवा भावना रहा करता था. गांव व समाज में उनकी अलग पहचान थी.
रिसव व लक्ष्मी के माथे से उठ गया पिता का साया:
मृतक रहीश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार का एक पांच वर्ष का पुत्री लक्ष्मी कुमारी व छोटा पुत्र रिसव कुमार के माथे से पिता का छाया उठ गया. इस घटना के मृतक रहीस कुमार उर्फ गुड्डू कुमार की पत्नी रो-रो कर भगवान से सहारा मांग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें