23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश मूवमेंट की जानकारी हो रही लीक

नालंदा पुलिस का खुलासा. बैंक से एटीएम तक मंडरा रहा है खतरा बैंकर्स के साथ नालंदा पुलिस करेगी उच्चस्तरीय बैठक : एसपी बिहारशरीफ : कैश मूवमेंट की सीक्रेट जानकारियां लीक हो रही है. बैंक से लेकर एटीएम तक खतरा मंडरा रहा है. नालंदा पुलिस ऐसी सीक्रेट जानकारियां लीक करने वालों को हायर करने में लगी […]

नालंदा पुलिस का खुलासा. बैंक से एटीएम तक मंडरा रहा है खतरा
बैंकर्स के साथ नालंदा पुलिस करेगी उच्चस्तरीय बैठक : एसपी
बिहारशरीफ : कैश मूवमेंट की सीक्रेट जानकारियां लीक हो रही है. बैंक से लेकर एटीएम तक खतरा मंडरा रहा है. नालंदा पुलिस ऐसी सीक्रेट जानकारियां लीक करने वालों को हायर करने में लगी है. इसके लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. पुलिस ने कई संदेहास्पद मोबाइल नंबरों को अंडर लाइन किया है, जिसे लॉगर मशीन पर लेकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. तल्ख हकीकत यह है कि राज्य में औसतन हर माह किसी जिले में बैंक में डाका व कैश वैन लूट की एक घटना प्रतिवेदित हो रही है.
कैश मूवमेंट की सीक्रेट जानकारियां लीक होने का खुलासा शनिवार को नालंदा पुलिस ने किया है. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि इसके लिए एक खास क्रिमिनल गैंग काम कर रहा है. नालंदा पुलिस को कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. कैश ट्रांजेक्शन की एक-एक जानकारी ऐसे क्रिमिनल गैंग के पास कैसे पहुंच रही है, इसकी जानकारी को लेकर नालंदा पुलिस का खुफिया विंग अपना काम शुरू कर दिया है. कैश ट्रांजेक्शन में प्रयोग की जाने वाली भाड़े की गाड़ियां ही ज्यादातर अपराधियों के निशाने पर रही हैं. कैश मूवमेंट के लिए प्रयोग की जानेवाली नामित सुरक्षा एजेंसियों की गाड़ियों को अपराधी टारगेट नहीं बनाते हैं.
थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश : पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है. खासकर कैश ट्रांजेक्शन के पूर्व विशेष चौकस रहने को कहा गया है. बैंक की कार्यावधि के समय इलाके में सघन पेट्रोलिंग, नियमित वाहन चेकिंग करने के अलावा अन्य एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.
नालंदा में दो कैश वैन लूट की घटनाएं हुई हैं विफल, एक से हो चुकी है 40 लाख की लूट
नालंदा में पुलिस की सजगता के कारण दो कैश वैन लूट की घटनाएं विफल हुई हैं, जबकि एक से 40 लाख की लूट के साथ कैश वैन में सवार गार्ड सहित दो की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी थी. यह घटना इसी वर्ष 27 फरवरी को घटी थी. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर स्थित फ्लिप कार्ड कार्यालय के समीप घटी थी. हालांकि घटना के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने लूट की रकम की बरामदगी कर घटना में संलिप्त दो अपराधियों की गिरफ्तारी की थी. एक माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के नयी सराय स्थित एसबीआई की एटीएम के पास अपराधियों ने कैश वैन की लूट की योजना तैयार की थी.
पुलिस ने घटना से पूर्व ही वारदात में शामिल चार अपराधियों को हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को भी अपराधियों कैश वैन लूट की योजना बनायी थी. एकंगसराय से पटना जा रही एक कैश वैन में रखे एक करोड़ रुपये को लूटने से बचाते हुए पुलिस ने बोलेरो सवार चार अपराधियों को तीन पिस्टल व गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. छह मार्च को नालंदा जिले से सटे बेलछी में बैंक के सामने हथियारबंद अपराधियों ने कैश वैन से 60 लाख रुपये की लूट करते हुए तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बैंक प्रबंधन सुरक्षा मानकों का नहीं रखता ध्यान
बैंक प्रबंधन के स्तर से सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है. बिना पुलिस को सूचना दिये बड़ी रकम को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जाता है. कई बैंकों के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. डीवीआर व अन्य तकनीकी व्यवस्था के अभाव में सीसीटीवी महज शो पीस की तरह है. निकट भविष्य में नालंदा पुलिस जिले के सभी बैंकर्स के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करने जा रही है. बैठक में सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक बातों पर चर्चा होगी.
सुधीर कुमार पोरिका, नालंदा एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें