निर्णय. जिला पर्षद की बैठक में कई योजनाएं पारित
Advertisement
7.65 करोड़ रुपये से जिले का होगा विकास
निर्णय. जिला पर्षद की बैठक में कई योजनाएं पारित बिहारशरीफ : सात करोड़ 65 लाख रुपये से जिले में विकासकार्य कराये जायेंगे. विकास कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी. इसे मूर्तरूप देने के लिए शनिवार को जिला पर्षद बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार 22-22 लाख रुपये हर […]
बिहारशरीफ : सात करोड़ 65 लाख रुपये से जिले में विकासकार्य कराये जायेंगे. विकास कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी. इसे मूर्तरूप देने के लिए शनिवार को जिला पर्षद बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार 22-22 लाख रुपये हर जिला पार्षद को दिये जायेंगे. इस राशि से अब गांवों में विकास कार्य सुगमता से हो सकेगा.
इसकी मंजूरी जिला पर्षद बोर्ड की बैठक में मिल गयी है. जिला पर्षद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसमें क्षेत्र विकास योजना प्रमुख है. पंचम वित्त से जिला पर्षद क्षेत्र विकास पर 22 लाख 58 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए जिले को सात करोड़ 65 लाख रुपये का आवंटन बहुत पहले ही आ चुका है. जिला पर्षद की आय बढ़ाने के लिए किराया बढ़ाये जाने की सहमति सदस्यों ने प्रदान की. हालांकि सदस्यों ने यह आवाज उठायी कि अनुमंडल वार किराया बढ़ोतरी की सूची सदस्यों को दी जाये.
जिला पर्षद के प्रधान सहायक की प्रतिनियुक्ति किये जाने की सहमति प्रदान की गयी. बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र विकास के मामले उठाये. जिला पार्षद कुमारी मीरा सिंह ने कहा कि विकास कार्य के लिए राशि मिलने से क्षेत्र का विकास होगा. क्षेत्र में विकास कार्य से जनता को फायदा होगा. इसी प्रकार उन्होंने बैठक में विकास कार्य को प्राथमिकता दिये जाने से लेकर लेखापाल के प्रतिनियुक्ति पुनर्नियोजित किये जाने की सहमति दी. जिप सदस्य नरोत्तम उर्फ बबलू ने क्षेत्र के जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग उठायी.
बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल भवन व शिक्षकों की तैनाती किये जाने की आवाज भी उठायी. प्रभारी डीडीसी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई. बैठक में रखे गये एजेंडों को पारित किया गया. बैठक में जिला पर्षद के सदस्य, प्रमुख, जिला अभियंता व अन्य मौजूद थे.
एक सप्ताह में जिला पार्षदों को देनी है योजनाओं की सूची
गांवों के विकास के लिए हर पार्षद को मिलेंगे 20 से 22 लाख रुपये
पंचम वित्त से जिला पर्षद क्षेत्र विकास पर खर्च होंगे 22.58 लाख रुपये
सदस्यों से मांगी गयी योजनाओं की सूची
सभी सदस्यों से योजनाओं की सूची मांगी गयी है. सभी सदस्यों को एक सप्ताह में योजनाओं की सूची दिये जाने को कहा गया है, ताकि उसकी मंजूरी देकर प्राक्कलन तैयार कराया जा सके. जिला पर्षद की अध्यक्ष तनुजा देवी की अध्यक्षता में प्रभारी डीडीसी संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संगीता कुमारी की उपस्थिति में बैठक हुई. अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने बैठक में प्रस्तावों को रखा, जिस पर सदस्यों की राय ली गयी. सदस्यों की सहमति से एजेंडों को पारित कर दिया गया है. इसमें जिला पर्षद की दुकानों का किराया बढ़ोतरी भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement