बिहारशरीफ : कल्याणबीघा शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाएं. साथ ही वहां की ट्रेनिंग प्रणाली में सुधार लाएं. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कल्याण विकास शूटिंग रेंज से संबंधित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिये. शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने एसडीओ बिहारशरीफ सुधीर कुमार तथा वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र राम को निर्देश दिया कि वह शूटिंग रेंज के कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा करते रहें.
उसमें उत्तरोत्तर विकास हो, इसका पूरा प्रबंध करें. खेल पदाधिकारी से कहा गया कि वह शिफ्ट बनाकर बच्चों को ट्रेनिंग दें. उन्हें निर्धारित तरीके से शूटिंग का भी अभ्यास कराएं. छात्रावास के बाथरूम, अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा गया. मरम्मत आवश्यक है, तो उसे इस महीने में पूरा कर लें.