13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में ईमानदारी सबसे जरूरी : कमला कुमारी

राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में लोजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन बोलती हुई महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने कहा कि महिलाओं को उचित सम्मान मिलना चाहिए. राजनीति में ईमानदारी जरूरी है. पार्टी नीति सर्वोपरि होनी चाहिए. पार्टी से व्यवसाय न करें. पार्टी के लिए काम करें तो […]

राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में लोजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन बोलती हुई महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने कहा कि महिलाओं को उचित सम्मान मिलना चाहिए.

राजनीति में ईमानदारी जरूरी है. पार्टी नीति सर्वोपरि होनी चाहिए. पार्टी से व्यवसाय न करें. पार्टी के लिए काम करें तो एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता की श्रेणी में आयेंगे. महिलाएं भी कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं. महिलाओं को मौका दिया जाये, तो वे किसी से कम नहीं हो सकती है. काम ऐसा करें कि जनता आपको हितैषी समझे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बूथ स्तर पर महिलाओं को जोड़ना है. राष्ट्रीय महासचिव एके वाजपेयी ने कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाना है. इसके लिए सबों को मिलकर काम करना होगा. मणिपुर के विधायक करम श्याम ने कहा कि मणिपुर में भी लोजपा की काफी बेहतर स्थिति है.

आनेवाले दिनों में वहां और भी मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. पूर्व सांसद काली पांडेय ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है. पार्टी के कार्यकर्ता आनेवाले हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं. सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अगर सही तरीके से काम करें तो निश्चय ही पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि देश के जिस राज्य में गठबंधन की सरकार है, वहां पर उसी अनुसार काम करना है. गठबंधन से अलग नहीं बोलें.

पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि पार्टी को और मजबूत बनाना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. आनेवाली लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. गठबंधन के अनुसार काम करें. किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्तेश्वर राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देना होगा. कार्यकर्ता अपना काम लगन से करें. उन्होंने कहा कि किसान अगर किसी को खेती करने के लिए देता है तो साल भर तक उसके नाम से सरकार रजिस्ट्रेशन कराये और सरकारी योजना का लाभ उसे ही मिले. इसके लिए पार्टी को काम करना चाहिए. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि संकल्प लेकर काम करना है.

संगठन को आगे बढ़ाना है. पार्टी के बताये रास्ते पर चलना है. उन्होंने कहा कि पार्टी की पटना में 09 और 10 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है. एमएलसी नूतन सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि सबों को एक होकर पार्टी को आगे बढ़ाना है. संसदीय बोर्ड के चेयरमैन अनिल चौधरी ने कहा कि सभी साथी इस ऐतिहासिक नगरी से संकल्प लेकर जाएं कि गांव-गांव तक संगठन को मजबूत करना है. देश का कोई ऐसा राज्य न बचें जहां लोजपा का कार्यकर्ता न हो,

बनाया गया संगठन ही समय पर काम आता है. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि सामाजिक कुरितियों के खिलाफ लोजपा और दलित सेना हमेशा से ही आवाज उठाते रही है. इसके अलावा दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रामचंद्र पासवान, सांसद वीणा देवी, प्रदेश अध्यक्ष सह पशुपालन मंत्री पशुपतिनाथ पारस, तमिलनाडु के पी चंद्रगेसन सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

मौके पर सांसद चिराग पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशरफ अंसारी, लोजपा के प्रदेश महासचिव इंजीनियर रमेश कुमार, लोजपा नेता डॉ. रंजीत सिंह, लोजपा प्रदेश महासचिव आरके चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान, जिला मीडिया प्रभारी रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू, संजय शर्राफ आदि मौजूद थे. डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि अधिवेशन में केरल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, झारखंड, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, दादर नगर हवेली, बिहार, मणिपुर, हरियाणा, मेघालय सहित अन्य प्रदेशों के 2000 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें