राजगीर : लोजपा के सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए लोगों ने सम्मेलन के दूसरे दिन भी भारतीय व्यंजन का भरपूर आनंद लिया. उसके बाद अपने-अपने राज्य के लिए रवाना हो गए. सबों ने कहा कि राजगीर आकर काफी अच्छा लगा. कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन चावल, दाल, आलू व पटल की सब्जी, बैगन की सब्जी, पापड़ लुफ्त उठाया. खाना खिलाने के लिए दो जगहों में व्यवस्था की गयी थी. वहीं अति विशिष्ट लोगों के लिए अलग कमरें में व्यवस्था थी,
जहां पर शाकाहार व मांसाहार दोनों तरह की व्यवस्था की गयी थी. सभी कार्यकर्ताओं ने खाना में लगे हुए लोजपा कार्यकर्ताओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि सबों ने बेहतर व्यवस्था की. दो दिनों तक नास्ता से लेकर खाना तक परोसा गया. कहीं कोई दिक्कत नहीं आयी. खान पान व्यवस्था में इंजीनियर रमेश कुमार, जिलाध्यक्ष राजू पासवान, डॉ. रंजीत सिंह, जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पु लगे हुए थे. वहीं पूरे सम्मेलन की व्यवस्था का बागडोर पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने थाम रखी थी.