31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखायी जायेंगी महावीर के जीवन पर आधारित फिल्में

बिहारशरीफ/गिरियक : ऐतिहासिक होगा पावापुरी महोत्सव. इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है. शुक्रवार को पावापुरी में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि सभी प्रकार की तैयारी समय पर पूरी कर लें. नोडल अफसरों को कहा कि कार्यों में हुई प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा […]

बिहारशरीफ/गिरियक : ऐतिहासिक होगा पावापुरी महोत्सव. इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है. शुक्रवार को पावापुरी में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि सभी प्रकार की तैयारी समय पर पूरी कर लें. नोडल अफसरों को कहा कि कार्यों में हुई प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें.

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में निर्वाणोत्सव पर 17 एवं 18 अक्तूबर को पहली बार राजकीय स्तर पर मनाया जायेगा. महोत्सव को लेकर पावापुरी जल मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र को मनमोहक ढंग से सजाया जायेगा. डीएम ने सफाई एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था तथा पर्याप्त संख्या में अस्थायी शौचालय एवं यूरिनल लगाने को कहा. उन्होंने कहा की मुख्य कार्यक्रम स्थल में ढाई हजार कुर्सियां लगायी जायेंगी. इसके अलावा खाली जगह भी रहेंगे,

जहां से लोग महोत्सव का आनंद ले सकेंगे. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया. महोत्सव में आकस्मिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि वह सड़कों पर लुंजपुंज तारों को ठीक कराने के साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था करें. महोत्सव में 25 विभागों की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगेगी. नालंदा जिले के महत्वपूर्ण व्यंजनों से संबंधित स्टॉल भी लगेंगे. भगवान महावीर पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी एवं स्पेशल पवेलियन भी होगा. पावापुरी आनेवाली सड़कों की आवश्यक मरम्मत का निर्देश सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रोवेशनर आईएएस मुकुल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके दास, मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ ज्ञान भूषण, डॉ सुबोध प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, एसडीओ राजगीर ज्योति नाथ शाहदेव, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर प्रभात कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार, रामबाबू, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार, रवींद्र राम, सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह, डीपीआरओ लालबाबू, बीडीओ गिरियक उदय कुमार, अंचल अधिकारी जिनेंद्र चंद सुचंति, गीतम मिश्रा, अरुण कुमार जैन, जगदीश जैन आदि मौजूद थे. महोत्सव में आनेवाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत बिहार सरकार की ओर से किया जायेगा. संभावना है कि कार्यक्रम में कई वीआईपी भी आयेंगे. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. वैसे सभी वीआईपी के लिए गाड़ियों की पार्किंग मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहेगी. आमलोगों के लिए पार्किंग कांग्रेस उच्च विद्यालय दशरथपुर के मैदान में रहेगी. समारोह में देश के प्रख्यात कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के कई मंत्रियों के शिरकत करने की संभावना है.

पावापुरी महोत्सव
दो दिवसीय महोत्सव 17 व 18 अक्तूबर को
महोत्सव में 25 विभागों की आकर्षक प्रदर्शनी लगेगी
जिले के महत्वपूर्ण व्यंजनों के लगाये जायेंगे स्टॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें