31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो सवार चार कुख्यात तीन पिस्टल के साथ धराये

सफलता. कैश वैन की रेकी कर रहे थे छह अपराधी कोडरमा बैंक डकैती का मास्टरमाइंड जहांगीर मियां भी धराया पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे बिहारशरीफ\एकंगरसराय : नालंदा पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा. अपराधियों की मंशा कैश वैन में रखी […]

सफलता. कैश वैन की रेकी कर रहे थे छह अपराधी

कोडरमा बैंक डकैती का मास्टरमाइंड जहांगीर मियां भी धराया
पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे
बिहारशरीफ\एकंगरसराय : नालंदा पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा. अपराधियों की मंशा कैश वैन में रखी एक करोड़ रुपये लूटने की थी. घटना को अंजाम देने को लेकर छह कुख्यात अपराधी बोलेरो पर सवार होकर कैश वैन की रेकी करते हुए उसके पीछे-पीछे चल रहे थे, इसी बीच पुलिस की रेडिंग टीम ने बीच रास्ते से ही बोलेरो पर सवार चार अपराधियों को बीच रास्ते से ही उठा लिया.
गाड़ी पर सवार दो अपराधी भागने में सफल रहे. शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अपराधी जिले के एकंगरसराय-हिलसा पथ पर कैश वैन को लूटने की योजना पर काम कर रहे थे. आधुनिक अनुसंधान के बल पर पुलिस को अपराधियों की योजना की जानकारी मिली थी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में एकंगसराय थाने की पुलिस को मुख्य रूप से शामिल किया गया था. गठित टीम द्वारा एकंगरसराय-हिलसा पथ के कोसियामां रामभवन हॉल्ट के पास बोलेरो सवार अपराधियों को रुकने का इशारा किया गया, जहां सभी अपराधी मौके से भागने लगे. पुलिस पीछा कर चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू मियां पूर्व में कोडरमा बैंक लूट का आरोपित रहा है,
उस पर गया की जूली नाम की एक लड़की का हत्या का भी आरोप है. गिरफ्तार सभी चारों अपराधियों के संबंध में पुलिस विशेष जानकारी जुटाने में लगी है. प्रारंभिक पूछताछ में अपराध से संबंधित कई अहम जानकारियां अपराधियों ने पुलिस को बताया है. अपराधियों की गिरफ्तारी में एकंगरसराय इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, थाने के सहायक दारोगा कामदेव पासवान, कर्मण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी की अहम भूमिका रही. जब्त बोलेरो गोपाल की है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पता
थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव निवासी सुजय सिंह का पुत्र गोपाल कुमार
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी ईश्वर यादव का पुत्र अजय कुमार
चंडी थाना क्षेत्र के ओली बिगहा गांव निवासी कैलु प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार
गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी मो. लतीफ का पुत्र पप्पू मियां उर्फ मो. जहांगीर आलम
क्या हुई बरामदगी
एक बोलेरो गाड़ी
तीन पिस्टल
चार गोलियां
सिम लगे छह मोबाइल फोन
10 हजार रुपये नकद
छात्राओं व अभिभावकों को
मिलेगी कर्तव्यों की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें