17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर की फायरिंग पिस्टल व नौ गोलियां बरामद

हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार बिहारशरीफ/बिंद : राजस्व कर्मचारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में बिंदु थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि बिंद थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण प्रसाद की हत्या में शामिल […]

हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

बिहारशरीफ/बिंद : राजस्व कर्मचारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में बिंदु थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि बिंद थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण प्रसाद की हत्या में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के मदनचक गांव निवासी कृष्ण वल्लभ यादव का पुत्र सुजीत यादव थाना क्षेत्र के अमावां खंधा में किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगा है.
गुप्त सूचना के बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे बिंद थानाध्यक्ष पर राजस्व कर्मचारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बावजूद भी पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल व नौ जिंदा कारतूस बरामद किया है.
यहां बता दें कि इसी वर्ष 12 जून को अपराधियों ने बिंद राजस्व कर्मचारी की हत्या गोली मार उस वक्त कर दी थी, जब वह बस पर सवार होकर बिंद से बिहारशरीफ के लिए चले थे. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है. फायरिंग किये जाने की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर अलग से विभिन्न सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया जायेगा. फिलहाल उससे विशेष पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें