बिहारशरीफ : रोहन की मौत पर कमरूद्दीनगंज मुहल्ला गम में डूब गया. 16 वर्षीय रोहन की मौत सोमवार को लखीसराय जिले के बड़हिया गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी थी. कमरूद्दीनगंज निवासी रतनाकर शरण प्रसाद का नाती बचपन से अपनी नानी के घर में रहता था. दो दिन पूर्व वह अपने मौसेरे भाइयों के कहने पर अपनी मौसी के घर लखीसराय स्थित बड़हिया गया था, जहां अपने मौसेरे भाइयों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने चला गया. स्नान के दौरान अपने दूसरे भाइयों को गंगा नदी में डूबता देख बचाने के ख्याल से गंगा के गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.
रोहन की मौत पर उसके नानी के घर में मातम पसरा है. रोहन की नानी के घर में प्रभात खबर का कार्यालय है. अगले वर्ष बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले रोहन का लगाव प्रभात खबर परिवार से काफी था. वह अक्सर प्रभात खबर से जुड़े संवाददातों के साथ बैठकर खबरों से संबंधित चर्चाएं किया करता था.
रोहन की मौत से प्रभात खबर परिवार मर्माहत है. मंगलवार की संध्या प्रभात खबर के कार्यालय प्रभारी निरंजन के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में कैंडल जला कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. प्रभात खबर परिवार ने उसके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में वरीय पत्रकार विवेकानंद, अरुण कुमार, संवाददाता महेंद्र पांडेय, रमेश कुमार, उज्जवलानंद गिरी, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, आकाश कुमार, कंचन कुमार, राहुल कुमार, अनिल तनेजा व अविनाश पांडेय शामिल थे.