18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी पटना के खिलाड़ियों का दबदबा

राजगीर (नालंदा) : राजगीर में चल रहे बिहार स्टेट सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर राज्य मंत्री श्रवण कुमार ने उनलोगों का हौसला बढ़ाया. जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे तीसरे बिहार स्टेट सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को भी पटना के लड़कों की टीम […]

राजगीर (नालंदा) : राजगीर में चल रहे बिहार स्टेट सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर राज्य मंत्री श्रवण कुमार ने उनलोगों का हौसला बढ़ाया. जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे तीसरे बिहार स्टेट सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को भी पटना के लड़कों की टीम ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए सारण की टीम को 28-0 से रौंद डाला. पटना की टीम की ओर से गौरव कुमार ने 14 प्वाइंट, राजेश कुमार ने 5, रुस्तम ने 10 और कप्तान राकेश कुमार ने 9 प्वाइंट बनाया.

वहीं सारण के किसी खिलाड़ी ने एक भी अंक नहीं बना पाया. इस तरह सात-सात मिनट तक चले दोनों हाफ में पटना का दबदबा बना रहा. इस तरह पहले और दूसरे दिन के हुए मैचों में पटना ने सबसे अधिक अंक बनाकर जीत हासिल की. वहीं दूसरे दिन हुए अन्य मैचों में लड़कों में जमुई ने मधेपुरा को 20-5 से, पटना ने लखीसराय को 27-0 से, जमुई ने पश्चिम चंपारण को 17-0 से, आरा ने समस्तीपुर को 24-0 से, नवादा ने भागलपुर को 10-0 से, मुंगेर ने सहरसा को 22-0 से, रोहतास ने बक्सर को 12-0 से, जहानाबाद ने नालंदा को 7-0 से, आरा ने मधुबनी को 24-0 से, पटना ने दरभंगा को 29-0 से और पटना ने सारण को 38-0 से हराया.

वहीं बक्सर और भागलपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर, लखीसराय और दरभंगा, शेखपुरा और सारण के बीच मैच बराबर रहा जबकि नवादा को वैशाली के अनुपस्थिति में वाक ओवर जीत दी गयी. उसी तरह लड़कियों की टीम में पूर्णिया ने समस्तीपुर को 5-0 से, शेखपुरा ने नवादा को 22-0 से, नालंदा ने मुजफ्फरपुर को 20-0 से, शेखपुरा ने सारण को 25-0 से, नालंदा ने गया को 15-0 से, शेखपुरा ने जमुई को 5-0 से, पूर्णिया ने गया को 15-0 से हराया. वहीं जमुई और नवादा के बीच मैच बराबरी पर छूटा. जमुई ने वैशाली के अनुपस्थिति में वाक ओवर जीत हासिल की. स्कोरर ने प्रमोद कुमार ने बताया कि पहले और दूसरे दिन मिलाकर 80 मैच खेले जा चुके हैं. अंतिम दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल, सेमिफाइनल और फाइनल मैच खेले जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिले से आये 37 टीम भाग ले रही है, जिसमें 24 लड़कों की टीम और 13 लड़कियों की टीम शामिल है. प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मुकेश कुमार सिंह, सुमीत कुमार सिंह, साइड रेफरी रजनीश कुमार, मनीष कुमार, स्कोरर अवकाश शर्मा, प्रमोद कुमार, गौतम प्रताप सिंह, सरफराज आलम, देवानंद, संजीव कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभायी. मैच के दूसरे दिन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार खेल मैदान पर पहुंचे और विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार भी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सूबे के लड़कों व लड़कियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस तरासने की जरूरत है. गांवों में भी काफी प्रतिभा छूपी होती है. उसे बढ़ावा व सही रास्ता दिखायी जाये तो वह भी देश व विश्व स्तर पर अपनी मुकाम बना सकता है. खेल को भाईचारा पूर्वक खेंले. इस मौके पर जदयू नेता मुन्ना कुमार, भूषण कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें