बिहारशरीफ : आजादी के 70 साल बाद भी हमारा देश समाज जातीय बंधन से नहीं निकल सका है. ऐसे में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. मंगलवार को स्थानीय परिसदन में पूर्व मंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि आगामी 21 अक्तूबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनायी जायेगी.
Advertisement
बिहार केसरी बाबू की जयंती की तैयारी में जुटी अवाम पार्टी
बिहारशरीफ : आजादी के 70 साल बाद भी हमारा देश समाज जातीय बंधन से नहीं निकल सका है. ऐसे में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. मंगलवार को स्थानीय परिसदन में पूर्व मंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह […]
इसी की तैयारियों के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, युवाओं तथा आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए आया हूं. डॉ श्री कृष्ण सिंह ने देश की आजादी के साथ-साथ आजादी के बाद भी राज्य के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे जाति-पाति के बंधनों के शुरू से ही खिलाफ थे. उनके प्रयास से ही देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दलित जातियों को प्रवेश दिलाया गया था. उनकी सोच तथा विचारों से पूरा देश परिचित है. उन्होंने अपने कार्यालय में सभी जाति तथा धर्मों के लोगों के विकास के लिए कार्य किया था.
जिले के सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को उनकी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आग्रह करने आया हूं. ऐसे महान विभूति की जयंती पर सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि चूंकि मामला लालू परिवार से जुड़ा है. इसलिए लालू जी को लुका-छिपी खेलने के बजाय सीबीआई के सामने आना चाहिए.
सीबीआई देश की एक निष्पक्ष जांच एजेंसी है. इसके कार्यों में अड़चन नहीं डालना चाहिए. इस मौके पर सुभाष चंद्रवंशी, इरशाद खान, अनिल सिंह, पप्पू जी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement