हिलसा : ऑटो से घर आ रही लड़की काे एक मनचले ने ना सिर्फ मोबाइल से फोटो खींचा, बल्कि विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट भी किया. पीड़िता ने हिलसा थाना में मनचले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि हिलसा शहर निवासी लकड़ी युवती सोमवार को दनियावां से ऑटो पकड़ कर अपने घर आ रही थी.
तभी ऑटो में बैठते ही लड़की को थोड़ी झपकी लग गयी. जहां बगल में बैठे तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के खड्डी लोदीपुर गांव निवासी जीतेंद्र पासवान नामक युवक ने लड़की को झपकी लेते देख शरारत करना शुरू कर दिया और अश्लील हरकत के साथ अपने मोबाइल से उक्त लड़की का सेल्फी व फोटो बना लिया. किसी तरह युवक की शरारत का पता लड़की को लग गया.
तब लड़की मोबाइल को चेक करने के लिए युवक को कहा, लेकिन युवक अपना मोबाइल चेक करने नहीं दिया. जब लड़की ने इसका जमकर विरोध किया तो युवक ने मारपीट भी कर दिया. फिर भी लड़की ने हिम्मत नहीं हारी और हिलसा थाना के पास ऑटो आते ही मनचले को जबरन पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने हिलसा थाना में मनचले युवक के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.