गिरियक : राजगीर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने आये एक श्रद्धालु की गिरियक घोड़ा कटोरा के समीप पंचाने नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक राजगीर निवासी संजीत गोस्वामी का 16 वर्षीय पुत्र अंकित गोस्वामी है. बताया गया कि दुर्गा मां की प्रतिमा को विसर्जन के समय अंकित गहरे पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ साहदेव, राजगीर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, गिरियक प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ उदय कुमार, अंचलाधिकारी कमला चैधरी, थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर रामरूप यादव घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गिरियक से तैराक को बुला कर शव की खोजबीन करना शुरू किया गया. आधी रात तक काफी प्रयास के बाद भी शव का अता-पता नहीं चला.
पुनः सुबह सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी कमला चौधरी सब इंस्पेक्टर रामरूप यादव पहुंचते ही तैराक को लगाया गया. इस मौके पर तैराक महेंद्र मांझी, विजय यादव, गया केवट, धन्नु केवट, सिपाही अरूण कुमार, दिलीप, एसआइ रामरूप यादव, कुमार रीना कुमारी व अन्य तैराक लोगों ने मिल कर शव को बाहर निकाला. इधर इस घटना के बाद ही सदमे से पिता और माता दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया है. साथ ही इस हादसे की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजगीर डीएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिवार को चार लाख का चेक दिया जायेगा.