Advertisement
युवक की मौत पर किया हंगामा
लोगों ने की उचित मुआवजे की मांग बिहारशरीफ. चार दिन पूर्व बोलेरे की चपेट में आये एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी. मौत की जानकारी के बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर स्थित मोड़ा पिचासा हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया. बताया जाता है कि भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के […]
लोगों ने की उचित मुआवजे की मांग
बिहारशरीफ. चार दिन पूर्व बोलेरे की चपेट में आये एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी. मौत की जानकारी के बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर स्थित मोड़ा पिचासा हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया.
बताया जाता है कि भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा पिचासा निवासी अखिलेश पासवान चार दिन पूर्व सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित बोलेरे गाड़ी की चपेट में आ गये थे. युवक को बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत शनिवार को हो गयी.
युवक की मौत की जानकारी के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे दिये जाने की मांग करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि उक्त मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है, बावजूद इसके इस संबंध में किसी तरह ठोस कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस नहीं करती है.
सड़क जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची भागन बिगहा ओपी पुलिस ने नाराज लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष ने आश्वसान दिया कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन की खोज कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. सड़क जाम से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एक कांड दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement