Advertisement
केले से लदा ट्रक पलटा,दो जख्मी
बिहारशरीफ. शनिवार को स्थानीय बाजार समिति गेट के पास एक केले से लदे ट्रक के पलट जाने से दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गये. स्थानीय लोगों की पहल पर गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध […]
बिहारशरीफ. शनिवार को स्थानीय बाजार समिति गेट के पास एक केले से लदे ट्रक के पलट जाने से दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गये. स्थानीय लोगों की पहल पर गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि केले को उतारने के लिए बाजार समिति के पास जैसे ही ट्रक को उसका चालक मोड़ रहा था कि अचानक ट्रक मौके पर ही पलट गया.
घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह की घटनाएं आये दिन बाजार समिति के समीप घटती है, सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण हादसे होते हैं, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों के संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है. दोनों को विशेष इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाना पुलिस ने मामले की जांच की. थाना पुलिस को लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित होती है.
तालाब से शव बरामद: इस्लामपुर. स्थानीय थाना पुलिस ने मोहनपुर तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है.पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा हल्ला होने पर शनिवार को पानी में तैरता शव बरामद किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि तीन चार दिन पूर्व किसी ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हत्या कर अन्यत्र शव तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. संवाद प्रेषण तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement