मघड़ा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन
Advertisement
गांवों की समस्याओं का निदान : मंत्री
मघड़ा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन सरकार गांवों को बनायेगी स्मार्ट : सांसद गांवों में विभिन्न योजनाओं में तेजी बिहारशरीफ : स्थानीय सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की लागत से मघड़ा कुशवाहा टोला में निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन गुरुवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार तथा सांसद […]
सरकार गांवों को बनायेगी स्मार्ट : सांसद
गांवों में विभिन्न योजनाओं में तेजी
बिहारशरीफ : स्थानीय सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की लागत से मघड़ा कुशवाहा टोला में निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन गुरुवार को ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार तथा सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर मंत्री कुमार ने कहा कि इस टोले मे सामुदायिक भवन के निर्माण हो जाने से लगभग छह सौ आबादी को विभिन्न अवसरों पर लाभ मिलेगा. शादी-विवाह सहित अन्य अवसरों पर इस भवन का उपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि गांवों की सभी समस्याओं को एक-एक कर निदान किया जा रहा है. सरकार के सात निश्चय योजना धरातल पर उतारी जा रही है.
सड़क, बिजली, नाली-गली, स्वच्छ पेयजल आदि उपलब्ध कराना नीतीश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. बिहार सरकार गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. हमारे गांवों में जब सारी शहरी सुविधाओं मौजूद होंगी तो लोगों में शहरों में जाकर बसने का आकर्षण स्वत: समाप्त हो जायेगा. इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार का विकास का लक्ष्य अब आकार ले रहा है. नालंदा जिला में इस योजना के तहत गांवों में विभिन्न योजनाएं तेजी से कार्यरत है. नाली-गली से लेकर सड़कों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से है. अन्य सेवाओं में भी तेजी से सुधार हो रहा है. सरकार अपने वादे को पूरी करने मेें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, छात्र नेता अध्यक्ष धनन्जय देव सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्त्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
मेला नियंत्रण के लिए तीन स्थलों पर अस्थायी थाने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement