24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले की हर गतिविधि पर कैमरे की नजर

बिहारशरीफ : शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा जिला भर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक आवास में बनाये गये नियंत्रण कक्ष से सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही […]

बिहारशरीफ : शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा जिला भर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक आवास में बनाये गये नियंत्रण कक्ष से सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था की तैयारियों एवं उसके अनुपालन का अनुश्रवण जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका द्वारा किया जा रहा है. दोनों अधिकारियों ने पूरे शहर का भ्रमण कर अब तक की गयी तैयारियों का ऑन स्पॉट जायजा लिया.

तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से पूरी तत्परता के साथ ड्यूटी करने को कहा. जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने तैनाती स्थल पर तब तक उपस्थित रहें जब तक कि उनके प्रतिस्थानिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आ नहीं जाते. तैनाती का स्थल पर जो भी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी अनुपस्थित पाए जायेगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी.मेला अवधि के लिए शहर में तीन अस्थाई थाने भी बनाए गए हैं.

जिसमें पुलपर, सब्जी बाजार कटरा एवं नदी मोड़ प्रमुख है.जो संपूर्ण दशहरा एवं मोहर्रम की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. इन थानों में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.जिला प्रशासन द्वारा लोगों के बीच संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने संबंधी अपील को भी प्रसारित किया गया है. इस अपील के माध्यम से लोगों से आग्रह किया गया है कि वह असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आवे एवं एकता तथा भाईचारे के माहौल को मजबूत करें. पंपलेट के माध्यम से लोगों को बताया गया है कि सांप्रदायिक एवं असामाजिक

गतिविधियों में शामिल होने पर परेशानियां भविष्य में आ सकती है एवं इससे क्या क्या परेशानी हो सकती है.दशहरा के अवसर पर होने वाले मूर्ति विसर्जन को एक अक्टूबर के शाम 4:00 बजे तक पूरा कर सड़कों पर बनाए गए पंडालों को भी खोल देना है. जिसे की यातायात व्यवस्था सुगम हो सके.

दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन सजग है एवं सभी जगहों पर आवश्यक सुविधाओं पर नजर रखी जा रही है.

परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें फोन
डीएम 9473197214
एसपी 9431822972
सदर अस्पताल उपाधीक्षक 9470003506
अगिन शमन 101
प्रशासन के द्वारा की मेले में की गयी व्यवस्था से अगर आप संतुष्ट नहीं है तो हमें भी सूचना दे सकते है. आप के द्वारा दी गयी सूचना तथ्यपरक होने पर प्रकाशित की जायेगी.
प्रभात खबर
9472899156

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें