29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें: भामरे

आयोजन. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए की जा रही है पहल सिलाव : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सेमिनार बुधवार को सम्पन्न हो गया. सेमिनार के समापन समारोह में भारत […]

आयोजन. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए की जा रही है पहल
सिलाव : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सेमिनार बुधवार को सम्पन्न हो गया. सेमिनार के समापन समारोह में भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे शामिल हुए. सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सैनिक स्कूल भारत सरकार एवं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के बहुत करीब है. सैनिक स्कूल पूरे देश में अध्ययनरत छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद, देशभक्ति, त्याग, सेवाभाव एवं समर्पण का पाठ पढाता है. वहीं उन्होंने सभी प्राचार्यों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. इसके पूर्व विद्यालय के छात्रों ने मुख्य अतिथि डॉ. भामरे को गार्ड की सलामी दी.
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नव -निर्मित कम्प्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल एमआई हुसैन ने मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष भामरे एवं मनीष ठाकुर (आईएएस सयुंक्त सचिव रक्षा -मंत्रालय,भारत सरकार) पूर्णिमा राजेन्द्रन (उप -सचिव, मानद सचिव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ) मेजर जनरल एसएस मामक कमांडिंग ऑफिसर(बिहार-झारखण्ड सब -एरिया दानापुर) कमोडोर जी. रामबाबू एवं कर्नल सुधांशु आर्य (निरिक्षण -अधिकारी, सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) का स्वागत किया. अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य ने सैनिक स्कूल नालंदा की अद्यतन उपलब्धियों की चर्चा करते हुए,
विगत तीन दिनों से चल रहे प्राचार्य सम्मेलन की प्रगति का विश्लेषण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सत्र 2016 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्यों को ट्राफी एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इसमें एनडीए में सर्वाधिक छात्रों के चयन के लिए सैनिक स्कूल घोराखाल (उत्तराखंड) के प्राचार्य केप्ट (भारतीय नोसेना) रोहित द्विवेदी को कक्षा बारहवीं परिणाम के लिए सैनिक स्कूल कोरुकोंडा के प्राचार्य कर्नल रुद्राक्ष अत्री तथा कक्षा दसवीं के बेहतर परिणाम के लिए सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल एमआई हुसैन को सम्मानित किया.
वार्षिक स्कूल पत्रिका के प्रकाशन के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. प्रेस वार्ता में रक्षा राज्य मंत्री डॉ भामरे ने कहा कि सैनिक स्कूल नालंदा का दूसरा फेज का कार्य जल्द ही शुरू की जाएगी. आज देश की रक्षा मंत्री भी एक महिला हैं, हमारा सरकार का एजेंडा भी है कि महिलाओं को आगे लाएं. निकट भविष्य में एक नीति निर्धारण कर लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में दाखिला के कार्य करने की योजना है.
गोपालगंज में विद्यालय का भवन निर्माण पर बताया कि राज्य सरकार की जिम्मेवारी इंफ़्रा स्ट्रक्टचर की है. इस अवसर पर मनीष ठाकुर (आईएएस, सयुंक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) मेजर जनरल एसएस मामक, कमोडोर जी. रामबाबू, कर्नल सुधांशु आर्य सहित विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल सर्वेश सिंह, उप- प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर डीवी. तिवारी सहित समस्त छात्र एवं शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें