29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू के कारोबार में उतरीं जीविका की दीदियां

बिहारशरीफ : जिले के हरनौत प्रखंड की जीविका दीदियों ने पहली बार आलू के बिजनेस के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है. सहयोग जीविका महिला कृषि, उत्पादक कंपनी बनाकर जीविका की दीदियों ने इस वर्ष 1240 मीटरिक आलू सीधे किसानों की खेत से खरीदारी की थी. खरीदे गये इस आलू को ग्रेडिंग कर कोल्ड स्टोरेज में […]

बिहारशरीफ : जिले के हरनौत प्रखंड की जीविका दीदियों ने पहली बार आलू के बिजनेस के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है. सहयोग जीविका महिला कृषि, उत्पादक कंपनी बनाकर जीविका की दीदियों ने इस वर्ष 1240 मीटरिक आलू सीधे किसानों की खेत से खरीदारी की थी.

खरीदे गये इस आलू को ग्रेडिंग कर कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया गया है. आलू का जब अच्छा रेट होगा, तब इसे आलू को स्टोर से निकाल कर बाजार में बेचा जायेगा. आलू की खरीदारी में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं थी.
सीधे किसानों से आलू की खरीद की गयी और संबंधित किसानों के बैंक खाते में तीन दिनों के अंदर खरीदे गये आलू की कीमत ट्रांसफर कर दी गयी. किसानों को करीब एक करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया. सहयोग महिला जीविका कृषि उत्पादक कंपनी में करीब 1057 दीदियां हैं. ये सभी दीदियां कंपनी की शेयर होल्डर हैं. खरीदे गये आलू को दीपनगर के सृजन कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया गया है.
आलू की कीमत व कोल्ड स्टोरेज का चार्ज लगाकर यह 7.50 रुपये प्रति किलो पड़ा है. मार्केट से लिंक करके इस आलू को बेचने की तैयारी की जा रही है. फॉरवर्ड लिंकेज का काम टेक्नो सर्व नाम संस्था कर रही है. सूबे के अलावा दूसरे राज्यों के बाजार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें