बिहारशरीफ : पत्नी की पीट कर हत्या करने को बाद बाॅडी को पंखे से टांग कर पति फरार हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर मोहल्ले में बीती रात घटी. घटना के पीछे पति का अपनी एक करीबी महिला के साथ अवैध संबंध होना बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहल्ला निवासी धीरज यादव का अपनी एक करीबी महिला रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध धीरज की पत्नी प्रतिमा आये दिन किया करती थी. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से तकरार बना हुआ था.
शुक्रवार की रात्रि इसी बात को लेकर दोनों के बीच बात काफी बढ़ गयी. पति ने घर पर ही पत्नी की हत्या पीट-पीट कर मामले को आत्महत्या का रूप देते हुए बॉडी को पंखे से टांग कर फरार हो गया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बॉडी को पंखे से उतारकर पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया.
नगर इंस्पेक्टर केशव मजूमदार ने बताया कि हालिया अनुसंधान में मामला हत्या जैसा मालूम पड़ता है. उन्होंने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा. इस संबंध में पति, सास सहित पांच ससुराली रिश्तेदारों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है.