27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनौत में अपराधियों ने सड़क पर पेड़ गिरा की लूटपाट

हरनौत : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए एक भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बीच सड़क पर पेड़ गिरा कर वहां से गुजरने वाले कई राहगीरों से हजारों की लूट कर ली. घटना थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव के समीप शुक्रवार की देर रात्रि घटी. करीब छह की संख्या में […]

हरनौत : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए एक भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बीच सड़क पर पेड़ गिरा कर वहां से गुजरने वाले कई राहगीरों से हजारों की लूट कर ली. घटना थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव के समीप शुक्रवार की देर रात्रि घटी. करीब छह की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने अपना पहला शिकार थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी रणवीर प्रसाद उर्फ डॉक्टर साहब को बनाया. वह हरनौत रेलवे स्टेशन ट्रेन से उतर कर अपनी बाइक से अलीपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे. ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पास खड़े अपराधी तमंचे का भय दिखाकर उनसे नकद 78 सौ रुपये,

एक मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिया. हालांकि अपराधियों ने उनके मोबाइल व एटीएम कार्ड मौके पर ही वापस कर दिये. अपराधियों ने फलनवां गांव के चौकीदार पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ लूटपाट करते हुए नकद दो हजार रुपये लूट लिये. कई और लोगों के साथ लूटपाट की घटना घटी है, अपराधियों के भय से कइयों ने इस घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को देना उचित नहीं समझा. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस पैट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति करती है. संध्या के वक्त किसी भी प्रमुख स्थलों पर पुलिस की गश्ती जीप नहीं दिखाई देती है.
हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने लूटपाट की घटना से इन्कार करते हुए कहा कि किसी ने भी अभी तक लूटपाट की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि फोन पर लूटपाट की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बीच सड़क पर पेड़ गिरा हुआ पाया. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है कि आखिर किन तत्वों द्वारा बीच सड़क पर पेड़ गिराया गया था. फलनवां गांव के वार्ड सदस्य ने कहा है कि पावर ग्रिड के पास एक ओपी का निर्माण अति आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें