27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौ फटते ही पवित्र श्लोक से गूंजने लगा पूरा क्षेत्र

आस्था. भक्त व श्रद्धालुओं ने किया पवित्र कलश स्थापित बिहारशरीफ : गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी. इस मौके पर पूरे जिले में हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा मां दुर्गा की उपासना के लिए पवित्र कलश स्थापित किये गये. नवरात्र के प्रथम दिन होने के कारण प्रात:काल से ही चारों ओर वैदिक […]

आस्था. भक्त व श्रद्धालुओं ने किया पवित्र कलश स्थापित

बिहारशरीफ : गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी. इस मौके पर पूरे जिले में हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा मां दुर्गा की उपासना के लिए पवित्र कलश स्थापित किये गये. नवरात्र के प्रथम दिन होने के कारण प्रात:काल से ही चारों ओर वैदिक मंत्रोच्चारणों से वातावरण धार्मिक बन गया. विद्वान ब्राह्मणों द्वारा घरों तथा पूजा समितियों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक मां भवानी के नौ विभिन्न स्वरूपों की आराधना की जाती है. गुरुवार को नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों व श्रद्धालुओं द्वारा मां शैल पुत्री का पूजन पूरे विधि-विधान से किया गया.
शुक्रवार को माता के दूसरे स्वरूप ब्रह्चारिणी की आराधना की जाती है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा अपने भक्तों पर हमेशा कृपावृष्टि करती है. श्रद्धालुओं को पूरी निष्ठा तथा पवित्रता के साथ नवरात्रि का पाठ करना चाहिए. मां दुर्गा द्वारा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी की जाती है. पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान भक्तों व श्रद्धालुओं को उपवास अथवा अल्पाहार करना चाहिए.
नवरात्र का महत्व : हिंदू धर्म में नवरात्र काफी पवित्र माने जाते हैं. नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा किये जाने के कारण ही यह नवरात्र कहलाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सर्वप्रथम शारदीय नवरात्र की शुरुआत भगवान राम ने लंका विजय के पूर्व की थी.
पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा के कृपा से प्रभु रामचंद्र ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की. तभी से अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में नवरात्र मनाया जाता है. दूसरी कथा मां दुर्गा द्वारा दुराचारी राक्षस महिसासुर के वध से जुड़ी है. मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर देवताओं तथा मनुष्यों की रक्षा की थी, तभी से दशहरा और नवरात्र मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें