बिहारशरीफ : शरारती तत्वों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना मंगलवार की मध्य रात्रि लहेरी थाना क्षेत्र के गोला पर स्थित लल्लू साव के किराना दुकान में घटी. बदमाशों ने दुकान में लगे ताले को तोड़कर गल्ले में रखे नकद नौ हजार रुपये, करीब दो किलो काजू सहित अन्य किराने से संबंधित सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाना पुलिस ने पीड़ित दुकान से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली.
दुकानदार ने बताया कि बदमाशों द्वारा मंगलवार की रात्रि दुकान बंद करने के थोड़ी देर बाद ही घटना को अंजाम दिया है. लहेरी थाना पुलिस ने बताया कि दुकानदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. यहां बतादें कि पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र में चोरों का उत्पात काफी तेजी से बढ़ा है. चोरी के एक भी मामले के आरोपित अभी तक नहीं पकड़े गये हैं. चोरी की घटना के बाद दूसरे व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में गश्त को तेज कर दिया है.