12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बहन की मौत, भाई घायल

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धोबापुर के पास हुई घटना हरनौत (नालंदा) : मंगलवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धोबापुर के पास दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार बहन की मौत हो गयी. वहीं भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौत की सूचना पाकर चेरो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. छटपटाती घायल […]

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धोबापुर के पास हुई घटना

हरनौत (नालंदा) : मंगलवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धोबापुर के पास दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार बहन की मौत हो गयी. वहीं भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौत की सूचना पाकर चेरो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. छटपटाती घायल युवक के साथ मृतक को भी चेरो पुलिस ने हरनौत अस्पताल लाया. जहां भाई को इलाज कराया गया, मृतक का पहचान रहुई थाना क्षेत्र के अकबलगंज बलबापर गांव निवासी स्व सुनील प्रसाद उर्फ दिनेश की 20 वर्षीय पुत्री शलोनी कुमारी, जबकि घायल युवक परमेश्वर प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार के रूप में किया गया है. मृतक शलोनी एवं घायल युवक दीपू कुमार बाइक पर सवार होकर पटना एमटीएस की परीक्षा देने जा रही थी. अचानक विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया.
इसके बाद कम चोटिल के कारण वह बाइक उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक एवं घायल युवक को हरनौत अस्पताल लाया. इसके बाद हरनौत पुलिस, चेरो पुलिस एवं बख्यितारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घंटों अस्पताल में शव को रखकर टाल मटोल करते रहे. परिजनों द्वारा गुस्सा होने के बाद चेरो पुलिस ने शव को बख्तियारपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे. तभी पुन: फेरी बदल ली. इसके बाद दोबारा मृतक रिपोट बनाकर चेरो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहार शरीफ ले गया. घटना के जानकारी होने के बाद भी बख्यितारपुर पुलिस नहीं पहुंची और न ही मृतक के बारे में जानकारी ली. घटना की सूचना पाकर सीओ उमेश कुमार ने हरनौत अस्पताल पहुंच कर मृतक एवं घायलों को देखकर वरीय पदाधिकारी, एसडीओ को दूरभाष पर सूचना दी. इसके बाद रहुई सीओ से मृतक की परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाने की आश्वासन दिया. मृतक शलोनी की पिता सुनील प्रसाद उर्फ दिनेश ने काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थे. उनका मौत भी इलाज के दौरान महावीर कैंसर संस्थान पटना में हो गयी थी. चेरो ओपी प्रभारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हुई है. मृतक के साथ घायल युवक को हरनौत लाया गया है. बख्तियारपुर पोस्टमार्टम होना था. थाना से पुलिस नहीं आने के बाद बिहारशरीफ शव को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें